दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

23 विदेशी तबलीगियों पर जुर्माने के बाद स्वदेश लौटने की अनुमति : केंद्र - 23 विदेशी तबलीगियों पर जुर्माने के बाद

तबलीगी जमात के विदेशी सदस्यों में से 23 लोगों को दोषी ठहराया गया है. इन लोगों ने अपनी ब्लैकलिस्टिंग और वीजा रद्द करने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. दोषी ठहराए गए विदेशी तबलीगियों पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया है और साथ ही उन्हें स्वदेश लौटने की अनुमति दे दी गई है. पढ़ें पूरी खबर...

तबलीगी जमात के सदस्य
तबलीगी जमात के सदस्य

By

Published : Jul 27, 2020, 2:53 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 4:02 PM IST

नई दिल्ली : केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया है कि तबलीगी जमात के विदेशी आरोपियों में, जिन्होंने अपनी ब्लैकलिस्टिंग और वीजा रद्दीकरण को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, 23 लोगों को दोषी ठहराया गया है. उन पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया है और उन्हें स्वदेश लौटने की अनुमति प्रदान कर दी गई है.

याचिकाकर्ताओं ने उन पर लगाए गए कम गंभीरता वाले आरोपों को स्वीकार कर लिया क्योंकि वे ट्रायल पर नहीं आना चाहते थे. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि कुल याचिकाकर्ताओं में से नौ लोग केस लड़ना चाहते हैं और उनके केस विभिन्न कोर्टों में लंबित हैं.

न्यायमूर्ति एएम खानविल्कर की अगुआई वाली पीठ ने सॉलिसिटर जनरल से कहा कि मुकदमे को जल्दी खत्म करने के लिए क्या किया जा सकता है, इस पर विचार किया जाए. साथ ही याचिकाकर्ताओं को क्या दिक्कत हो रही है, उस पर भी नजर डालें. इन याचिकाकर्ताओं के वकील ने कहा कि इन्हें अपने पासपोर्ट वापस मिलने में परेशानी हो रही है.

पढ़ें :सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा- अब तक भारत में क्यों हैं विदेशी तबलीगी

अदालत ने मामले को 31 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया, जब तक कि एसजी इस मामले पर अपना जवाब नहीं देते.

शीर्ष अदालत उन विदेशी नागरिकों की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जो दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इन पर आरोप था कि इन्होंने कोरोना के चलते लागू लॉकडाउन के दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया था. इस वजह से उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया गया था और उनके वीजा रद्द कर दिए गए थे.

Last Updated : Jul 27, 2020, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details