दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रविवार को जिला पुलिस व प्रशासन को बड़ी सफलता मिली, जब खोखली नक्सल विचारधारा छोड़कर चार इनामी समेत 28 नक्सलियों ने जिला कलक्टर और एसपी के सामने समर्पण कर दिया. इससे पहले भी पांच-पांच लाख के दो इनामी माओवादियों ने समर्पण किया था.
बता दें कि एक सप्ताह पहले ही चिकपाल कैम्प की स्थापना की गई है. यहां कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान 5-5 लाख के इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था. अब यहां इतनी बड़ी संख्या में नक्सलियों ने सरेंडर किया.