दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दंतेवाड़ा में चार इनामी सहित 28 नक्सलियों ने किया समर्पण - 28 नक्सलियों ने समर्पण किया

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में रविवार को पुलिस व प्रशासन को बड़ी कामयाबी मिली, जब चार इनामी सहित 28 नक्सलियों ने समर्पण कर दिया.

नक्सलियों ने समर्पण किया

By

Published : Oct 20, 2019, 7:41 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 9:38 PM IST

दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रविवार को जिला पुलिस व प्रशासन को बड़ी सफलता मिली, जब खोखली नक्सल विचारधारा छोड़कर चार इनामी समेत 28 नक्सलियों ने जिला कलक्टर और एसपी के सामने समर्पण कर दिया. इससे पहले भी पांच-पांच लाख के दो इनामी माओवादियों ने समर्पण किया था.

बता दें कि एक सप्ताह पहले ही चिकपाल कैम्प की स्थापना की गई है. यहां कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान 5-5 लाख के इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था. अब यहां इतनी बड़ी संख्या में नक्सलियों ने सरेंडर किया.

नक्सलियों ने समर्पण किया

दंतेवाड़ा वो इलाका है, जहां नक्सलियों ने कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है. लेकिन अब पुलिस की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर वे सरेंडर कर रहे हैं.

दंतेवाड़ा में नक्सलियों का समर्पण.

पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने और शांति पर्ण तरीके से जीवन निर्वहन करने के लिए नक्सलियों ने एसपी समेत कई पुलिस अधिकारियों के सामने सरेंडर किया.

नक्सलियों ने समर्पण किया

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने समर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी.

नक्सलियों ने समर्पण किया
Last Updated : Oct 20, 2019, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details