दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिव्या स्पंदना क्या नहीं रहीं कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी? डिलीट किया ट्विटर अकाउंट - दिव्या स्पंदना

कांग्रेस की सोशल मीडिया विंग की प्रमुख दिव्या स्पंदना ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है. ट्विटर पर अब उनका कोई ट्वीट दिखाई नहीं दे रहा है. उनके अकाउंट डिलीट होने पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि अब वो कांग्रेस सोशल मीडिया हेड नहीं रही. हालांकि, अभी इस बात की पृष्टि नहीं हुई है.

दिव्या स्पंदना ( फाइल फोटो)

By

Published : Jun 2, 2019, 10:24 AM IST

Updated : Jun 2, 2019, 11:01 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस की सोशल मीडिया विंग की प्रभारी दिव्या स्पंदना के ट्विटर अकाउंट पर उनका कोई ट्वीट दिखाई नहीं दे रहा है. इसके बाद यह अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि कहीं अब वो कांग्रेस सोशल मीडिया टीम का हिस्सा नहीं रहीं.

दिव्या स्पंदना का टविटर अकाउंट

ट्वीट के साथ-साथ अब द्विया का इंट्रो भी नजर नहीं आ रहा है. हालांकि, इस बात की न तो कांग्रेस ने कोई आधिकारिक पृष्टि की है और न ही स्पंदना की तरफ से इस संबंध में कोई बयान दिया है.

सोशल मीडिया पर चल रही बातों के मुताबिक स्पंदना अब कांग्रेस की सोशल मीडिया विंग का हिस्सा नहीं रहीं. हालांकि, कांग्रेस ने स्पंदना के ट्विटर अकाउंट डिलीट किए जाने के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है.

न कांग्रेस इस पर कुछ कह रही है न ही अबतक स्पंदना ने इस पर कोई प्रतिक्रिया दी है.

पढ़ें- ISI और डी कंपनी एक्टिव, तलाशा नकली नोट पहुंचाने का नया रास्ता

बता दें कि स्पंदना ने ही कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया पर उपस्थिति दर्ज करवाई थी.

Last Updated : Jun 2, 2019, 11:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details