दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुलिस अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करता था टीवी अभिनेता, गिरफ्तार

फिल्म और टीवी सीरियल में काम करनेवाले सलमान जाफरी को मुंबई पुलिस ने ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी ने उत्तराखंड और चंडीगढ़ में लोगों को ठगा था.

loot
loot

By

Published : Dec 15, 2020, 8:40 PM IST

मुंबई : मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने 40 वर्षीय एक टीवी अभिनेता सलमान जाफरी को पुलिस अधिकारी के वेश भूषा में लोगों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मुख्य रूप से उत्तराखंड और चंडीगढ़ में लोगों को अपना शिकार बनाता था.

अधिकारी ने कहा कि आरोपी अपराध करने के लिए देहरादून, चंडीगढ़ और उत्तर भारत के अन्य शहरों में हवाई यात्रा से जाता था और मुंबई वापस आ जाता था.

अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने चित्तौड़गढ़ की राजकुमारी पद्मिनी, छत्रपति राजा शिवाजी, सावधान इंडिया जैसे धारावाहिकों और कुछ फिल्मों में काम किया है.

उन्होंने कहा कि मुंबई अपराध शाखा की इकाई-आठ को देहरादून पुलिस से सूचना मिली थी कि आरोपी ने एक वृद्ध महिला को ठग कर उसके पांच लाख रुपये के गहने चुरा लिए थे.

उन्होंने कहा कि इस संबंध में देहरादून में पटेल नगर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया था. अधिकारी ने कहा कि देहरादून पुलिस ने तकनीकी सहायता से मुंबई के ओशिवारा में आरोपी का पता लगाया.

पढ़ें :-बिहार : दरभंगा में स्वर्ण व्यवसायी से 5 करोड़ की लूट, देखें वीडियो

देहरादून पुलिस से मिली सूचना के आधार पर मुंबई अपराध शाखा ने आरोपी को सोमवार शाम को उसके आवास पर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के सामने पूछताछ में आरोपी ने अपराध में संलिप्त होने के बात स्वीकार की.

अधिकारी ने कहा कि आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून पुलिस को सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details