मुंबई :महाराष्ट्र के पीएमसी बैंक में हुए घोटाले के कारण कई लोगों का पैसा फंस गया है. त्यौहारी सीजन में लोग परेशान है और मांग कर रहे है कि घोटाले के आरोपित को सजा दी जाए. टीवी एक्ट्रेस नूपुर अलंकार का पैसा भी इस बैंक में जमा था.
बैंक में हुए घोटाले के कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनकी मां और ससुर की सेहत बहुत खराब है. उन दोनों के इलाज के लिए भी नूपुर पैसा नहीं निकाल पा रही हैं.
नूपुर अलंकार ने बताया कि मेरी मां की तबीयत खराब है, उन्हें ऑक्सीजन लगाया गया है. ससुर की हाल ही में सर्जरी हुई है. हम लोग बैंक और एटीएम से पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं क्योंकि हमारे खाते फ्रीज कर दिये गये हैं और एटीएम कार्ड काम नहीं कर रहे हैं.
नूपुर ने बताया कि हालात ऐसे हो गये हैं कि उन्हें लोगों से उधार लेना पड़ा रहा है और उन्हें अपने गहने तक बेचने पड़ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, 'अगर ये विवाद खत्म नहीं होता तो मुझे अपने घर का सामान भी बेचना पड़ सकता है. हमारे अकाउंट फ्रीज कर दिए गये हैं. मुझे अपने आभूषण बेचना पड़े, यह ठीक नहीं है. अगर ऐसा ही स्थिती बनी रहाी तो शायद मुझे अपने घर का सामान भी बेचना पड़े.'
आपको बता दें कि पंजाब महाराष्ट्र सहकारी बैंक के बैंक अकाउंट्स को फ्रीज कर दिया गया है, जिसके बाद से आम लोंगो को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इसी बैंक में नूपुर के पैसे भी फंसे हैं और अकाउंट फ्रीज होने के कारण इलाज के पैसे इकठ्ठा करने के लिए उन्हें अपने गहने बेचने पड़े.
जानें क्या है मामला -