हैदराबाद (डेस्क): राहुल गांधी अमेठी संसदीय सीट के अलावा केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस के इस कदम के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी आज NDA के प्रत्याशी का एलान किया. दक्षिण भारत की सीट होने के कारण बीजेपी ने खास रणनीति बनाई है.
दरअसल, शाह ने ट्वीट कर वायनाड संसदीय सीट से तुषार वेल्लापल्ली के प्रत्याशी होने का एलान किया. शाह ने कहा कि तुषार नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) के उम्मीदवार होंगे. तुषार भारत धर्म जन सेना (BDJS) के अध्यक्ष हैं.
शाह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि तुषार के जरिए NDA केरल में एक वैकल्पिक राजनीति की शुरुआत करेगी.
तुषार वेल्लापल्ली ने साल 2016 में BDJS पार्टी की शुरुआत की थी. वे केरल विधानसभा चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं.
तुषार केरल के धार्मिक संगठन श्रीनारायण धर्म परिपालन योगम (SNDP) से भी जुड़े हैं. भारत धर्म जन सेना SNDP का ही राजनीतिक संगठन है.
तुषार ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है. इसमें वे पार्टी के कई कार्यक्रमों में पीएम मोदी और अमित शाह के साथ देखे जा सकते हैं.