मुंबई: अगर गांधी आज जिंदा होते और समाज में इतनी अधिक असहिष्णुता को देखते, तो वे कभी भी चुप नहीं बैठते. वह तुरंत हस्तक्षेप करते और उसका समाधान निकालते. पर अफसोस आज ऐसा नहीं हो रहा है. यह कहना है कि महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी का. उन्होंने कहा कि आज भी गांधीवादी विचारधारा न सिर्फ प्रासंगिक है, बल्कि टिकाऊ भी है. तुषार गांधी ने ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में गांधी की विचारधार पर खुलकर अपनी राय रखी. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
'गांधीवादी विचारधारा स्थायी है और इसे वैश्विक स्वीकृति मिल रही है'
महात्मा गांधी फाउंडेशन के अध्यक्ष तुषार गांधी ने गांधीवादी विचारधारा के भविष्य पर कहा कि यह मानव जाति द्वारा खोजी गई सबसे टिकाऊ विचारधाराओं में से एक है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की हमारी अस्थिर जीवन शैली है और उस पर जिस प्रकार का प्रभाव पड़ रहा है, इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि गांधीवादी विचारधारा के अलावा कोई अन्य विकल्प हमारे पास नहीं होगा. यह इतने लंबे समय से कायम है और यह बात हमेशा के लिए साबित भी हो गया है.
तुषार ने कहा कि गांधीवादी विचार आधुनिक समय की खोज नहीं थी, क्योंकि यह विचार मुख्य आदर्शों के उन आधार पर आधारित हैं, जिससे हमारी सभ्यता और समाज का गठन हुआ है. उन्होंने कहा, 'यह साबित किया गया है कि जीवन को बनाए रखने के लिए यह एकमात्र तरीका है जहां हम प्रकृति के उपहारों का दुरुपयोग नहीं करते हैं और विविध विचारधारा के बावजूद अन्य लोगों के अधिकारों का दुरुपयोग नहीं करते हैं.' उन्होंने कहा कि गांधी की विचारधारा वैश्विक स्वीकृति प्राप्त कर रही है.
'कट्टरपंथ आज हावी है, लेकिन कायम नहीं रहेगा'
गांधीवादी विचार के प्रति वैश्विक आकर्षण पर उन्होंने कहा कि इसके प्रति एक आकर्षण है, क्योंकि अन्य सभी विचारधाराओं को आजमाया जा चुका है. उन्होंने कहा, 'ऐसा लगता है जैसे हमें कोई उम्मीद नहीं है. वैश्विक स्तर पर कट्टरपंथी विचार प्रचलित है. पूरी दुनिया में चरमपंथी और असहिष्णु विचारधारा मजबूत होती दिख रही है.' गांधी ने कहा कि यहां तक कि कट्टरपंथ के समर्थकों को एहसास है कि उनकी विचारधारा टिकाऊ नहीं है, इससे बावजूद वह इसे हासिल करने की दौड़ में शामिल हैं.
गांधीवादी विचारधारा को सही मायने में स्वाभाविक कहते हुए उन्होंने कहा, 'हर बार एक छोटी अवधि के बाद जहां सब कुछ खो जाता है, हम गांधीवादी विचारधारा को अपनाने के लिए वापस आ जाते हैं. लेकिन आप जान लीजिए उदारवाद और उदारवादी विचारधारा टिकाऊ है, अतिवाद और अतिवादी विचारधारा नहीं है.'
'स्वच्छ भारत मिशन आंशिक गांधीवादी विचारधारा को अपनाने जैसा'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख स्वच्छ भारत मिशन को गांधीवादी विचारधारा का एक सुविधाजनक और आंशिक रूप से अपनाने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि आंतरिक सफाई कहीं अधिक महत्वपूर्ण थी. 'हां, स्वच्छता एक महत्वपूर्ण पहलू है, लेकिन आत्मा की आंतरिक सफाई और भाईचारे की विचारधारा अधिक महत्वपूर्ण है. बाहरी सफाई आसान है, जबकि आंतरिक दोषों को अनदेखा करना आसान है.'
तुषार ने कहा कि चाहे आप गंदगी की कितनी भी सफाई करते रहें, जब तक आपका दिमाग गन्दा रहेगा, तब तक सफाई का असल उद्देश्य पूरा नहीं होगा. आपको अपने मन की सफाई करनी होगी.
'हत्या करना माने जैसे आज आदत सी बन गई है'
आज के सार्वजनिक जीवन को बेहद असहिष्णु और हिंसा ग्रस्त बताते हुए उन्होंने कहा कि गांधी किसी भी स्थिति का जवाब देने के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करते. 'हत्या करना एक आदत बन गई है और इसे स्वीकार कर लिया गया है. जो लोग इसमें लिप्त हैं, वे इसे सामान्य जीवन शैली के रूप में कर रहे हैं. जो लोग ऐसा नहीं करते हैं, लेकिन चुप रहते हैं, वे इसे अपनी चुप्पी के माध्यम से स्वीकार कर रहे हैं. यह अधिक खतरनाक है.'
महात्मा गांधी एक डॉक्टर की तरह थे, जिन्होंने तत्काल राहत के बजाय दर्द के जड़ पर प्रहार करते थे. वह उसकी उत्पत्ति को ढूंढते थे. इससे पहले कि पतन करने वाली विचारधारा समाज को प्रभावित करे, गांधी पहले ही इसे भांप लेते और उसका उपाय ढूंढना शुरू कर देते. उन्होंने कहा, 'बापू ने हमारे समाज में ऐसे लक्षणों को महसूस किया होगा. इससे पहले कि यह हमारे लिए स्पष्ट हो जाए.