नई दिल्ली/लद्दाख : आज भारत 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. यह स्वतंत्रता दिवस कई मायनों में महत्वपूर्ण है. एक अहम कारण जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करना है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर और लद्दाख को दो केन्द्र शासित प्रदेश बनाया जाना भी अहम कारण हैं. आजादी के अवसर पर आज लद्दाख के लोग जश्न मना रहे हैं.
इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर के लेह में स्वतंत्रता दिवस मनया गया. समारोह में लद्दाख से बीजेपी सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने लोगों के साथ झूमकर डांस किया. समारोह के वीडियो में दिख रहा है कि लद्दाख के लोग सरकार के इस निर्णय से बेहद खुश हैं. यह वीडियो लेह के एयरपोर्ट के बाहर का है.
73वें स्वतंत्रता दिवस जश्न मनाते लद्दाख सासंद नामग्याल लद्दाख से बीजेपी सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तस्वीरें भी शेयर की हैं.
73वें स्वतंत्रता दिवस जश्न मनाते लद्दाख सासंद नामग्याल उन्होंने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने का मुद्दा उठाने वाले एचएच कुशक बाकुला रिनपोचे को और शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
73वें स्वतंत्रता दिवस जश्न मनाते लद्दाख सासंद नामग्याल पढ़ेंःजनसंख्या विस्फोट पर पीएम मोदी का प्रहार, बोले छोटा परिवार रखना देशभक्ति
उन्होंने आज उन चार व्यक्तियों को भी श्रद्धांजलि दी, जिनकी जान लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिलाने के आंदोलन में चली गई थी. नमग्याल की ओर से जारी किए गए इस वीडियो में दिख रहा है कि वह अनुच्छेद 370 हटने के बाद बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
73वें स्वतंत्रता दिवस पर सांसद नामग्याल का ट्वीट वीडियो-फोटो में देखा जा सकता है कि लेह-लद्दाख के लोग नामग्याल का स्वागत कर रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग करके केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने पर वह भी लोगों के साथ खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं
पढ़ेंः जनसंख्या विस्फोट पर पीएम मोदी का प्रहार, बोले छोटा परिवार रखना देशभक्ति
लद्दाख के लोग झूम-झूम कर नाच रहे हैं. वे लोगों के साथ संगीत की धुन में और हाथों में तिरंगा थामे अपने खुशी का इजहार कर रहे हैं.
73वें स्वतंत्रता दिवस पर सांसद नामग्याल का ट्वीट बता दें कि जामयांग ने लोकसभा में अपने भाषण में कश्मीर पर सरकार के फैसले का स्वागत किया था और कहा था कि लद्दाख के लोगों की दलील आखिरकार स्वीकार कर ली गई.
73वें स्वतंत्रता दिवस पर सांसद नामग्याल का ट्वीट वहीं दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रविन्द्र रैना ने आज 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जम्मू में लोगों के साथ जश्न मनाते हुए एक वीडियो में दिख रहे हैं.
जम्मू कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रविन्द्र रैना स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जश्न मनाते हुए रविन्द्र रैना वीडियो में ढोल नगाड़े पर लोगों के साथ नाचते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने गले में माला पहनी है और हाथ में तिरंगा लहरकार कर लोगों के साथ नाचकर खुशी जाहिर कर रहे हैं.