नई दिल्ली : अयोध्या विवाद की सुनवाई बुधवार को पूरी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग ने निरंतर सुनवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट को बधाई दी.
चुग ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, 'मैं राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देता हूं.' उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि न्यायालय इस मामले पर सही फैसला लेगा.'
भाजपा सचिव ने राम मंदिर निर्माण को लेकर कहा कि अयोध्या केवल एक शहर नहीं बल्कि करोड़ों लोगों की आस्था है, जो राम मंदिर निर्माण का सपना देख रहे हैं.
भाजपा सचिव तरुण चुग ने अयोध्या मसले पर ईटीवी भारत से बातचीत की. चुग ने कहा कि इस विषय को प्रधानमंत्री ने गंभीरता से लिया और न्यायलय को जो भी राजनीतिक समर्थन चाहिए था, वो सरकार ने दिया.
पढ़ें -क्या है अयोध्या टाइटल सूट विवाद, वीडियो के जरिए समझें पूरा मामला
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों ने केवल राजनीति के लिए भाई से भाई को लड़ाया. उन्होंने राजनीतिक लाभ उठाने के लिए भगवान राम के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेकीं.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' पर काम कर रही है.
पढ़ें - अयोध्या विवाद मामले में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी को पूरा भरोसा है कि इस बार देश में दो दिवाली मनाई जाएगी. एक दिवाली, जो दिवाली के दिन होगी और दूसरी अयोध्या मसले पर फैसला आने के बाद मनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से तैयार है, फैसला चाहे जिसके पक्ष में भी आए. देश में सौहार्द कायम रहेगा और एक पत्ता भी नहीं हिलेगा.