दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जी-7 सम्मेलन में मोदी से कश्मीर मुद्दे पर बातचीत करेंगे ट्रंप - कश्मीर के हालात पर भारत-पाक

फ्रांस में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. ट्रंप ने कहा, 'दोनों देशों के बीच बहुत समस्याएं हैं. मैं सुलह के लिए या कुछ करने के लिए हरसंभव प्रयास करुंगा. दोनों के साथ बहुत अच्छे रिश्ते हैं. लेकिन वे दोनों फिलहाल मित्रवत व्यवहार नहीं रखते. जटिल हालात हैं.' पढ़ें पूरी खबर...

जी-7 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे

By

Published : Aug 22, 2019, 5:54 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 8:26 PM IST

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह फ्रांस में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. कश्मीर के हालात पर भारत-पाक के बीच तनाव कम करने में मदद करने पर चर्चा करेंगे.

दरअसल रोमानियाई राष्ट्रपति क्लॉज लोहानिस का स्वागत करते हुए ट्रंप ने व्हाइट हाउस में यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त होने के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव में बढ़ गया है. वह कश्मीर के हालात को शांत करने की कोशिश करने में प्रसन्नता का अनुभव करेंगे.

बता दें, ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अलग-अलग फोन पर बात की थी.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने फ्रांस के बियारिज में जी-7 शिखर सम्मेलन का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं प्रधानमंत्री मोदी से मिलूंगा. मैं फ्रांस में सप्ताहांत में उनके साथ रहूंगा.'

उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान हाल ही में यहां आए थें. मैं उन दोनों के साथ वाकई सहज महसूस करता हूं.'

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'कश्मीर के हालात बहुत कठिन हैं.' 'यह लंबे वक्त से चल रहा है.'

ट्रंप ने कहा, 'दोनों देशों के बीच बहुत समस्याएं हैं. मैं सुलह के लिए या कुछ करने के लिए हरसंभव प्रयास करुंगा. दोनों के साथ बहुत अच्छे रिश्ते हैं. लेकिन वे दोनों फिलहाल मित्रवत व्यवहार नहीं रखते. जटिल हालात हैं.'

हालांकि भारत ने अमेरिका से स्पष्ट कह दिया है कि कश्मीर का मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दा है और इसमें तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं है.

पढ़ें- ट्रंप की इमरान को नसीहत, कश्मीर मुद्दे पर भारत के खिलाफ संभलकर बयानबाजी करे पाकिस्तान

उन्होंने कहा, 'सच कहूं तो बहुत विस्फोटक स्थिति है. मैंने प्रधानमंत्री खान से बात की थी. प्रधानमंत्री मोदी से भी की थी. वे दोनों मेरे दोस्त हैं. वे महान लोग हैं और अपने देश को प्यार करते हैं.'

ट्रंप ने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच असहज स्थिति बनने की मुख्य वजहों में धर्म भी है.

'धर्म को लेकर काफी कुछ करना होगा. धर्म एक जटिल विषय है.'

Last Updated : Sep 27, 2019, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details