नई दिल्लीः कश्मीर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना बयान बदल लिया है. उन्होंने कहा कि जब तक भारत और पाक नहीं चाहे, तबतक वह हस्तक्षेप नहीं करेंगे. इसके पहले ट्रंप ने मध्यस्थता की बात कही थी.
वाशिंगटन डीसी में मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि कश्मीर विवाद को सुलझाना भारत और पाकिस्तान पर निर्भर था. वह हस्तक्षेप करने के लिए तैयार हैं, अगर दोनो देश सालों पुराने विवाद को सुलझाने में उनकी मदद मांगते हैं.
इस मामले पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में पूर्व राजदूत अनिल त्रिगुणायत ने कहा कि, 'राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की कही गई बातों को गलत समझा होगा. मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कभी ट्रंप से मध्यस्थता के लिए नहीं कहा होगा.'
पढ़ें-माइक पोम्पियो से मिले विदेश मंत्री जयशंकर- बोले, कश्मीर भारत-पाक का मसला