दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देखते ही देखते उफनती नदी में समा गया ट्रक, वीडियो देखें - flood in parts of MP

मध्य प्रदेश में भारी बारिश से इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. कई जगह जलभराव के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इधर बाढ़ की वजह से भौंरा नदी पूरे उफान पर है और इसकी चपेट में एक आने से एक ट्रक नदी में समा गया.

भौंरा नदी में गिर गया ट्रक

By

Published : Sep 10, 2019, 7:54 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 4:05 AM IST

गुना: तेज बारिश के कारण मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात हैं. पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. इससे न केवल आवागमन बाधित हुआ है बल्कि लोगों को मुसीबतों का भी सामना करना पड़ रहा है. इसी बाढ़ की चपेट में आकर सोमवार को एक कंटेनर देखते ही देखते भौंरा नदी में समा गया.

तेज बहाव के बीच पुल पर पहुंचते ही ट्रक नदी में जा गिरा. गनीमत रही कि चालक की जान बच गई. इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि चालक शराब के नशे में था. ट्रक गुना से राजस्थान की ओर जा रहा था तभी भौंरा पुल को पार करते वक्त वह नदी में समा गया.

भौंरा नदी में गिर गया ट्रक

पढ़ें-MP के जबलपुर में पहली बार खुले बरगी बांध के 21 गेट, बाढ़ जैसे हालात

बताया गया है कि कंटेनर में पाइप भरे हुए थे, लिहाजा इस हादसे में लाखों का नुकसान हुआ है. घटना धरनावदा थाना क्षेत्र की है, जहां से निकली वाली भौंरा नदी इस वक्त उफान पर चल रही है. ऐसे में लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं. पुल पार करने के दौरान यह हादसा हो गया.

Last Updated : Sep 30, 2019, 4:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details