हैदराबाद : तेलंगाना के विकाराबाद जिले के मोमिनपेट में एक ट्रक की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.