जयपुर : राजस्थान के अलवर-बहरोड़ मार्ग पर रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर हो गई. हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और बस चालक का पैर टूट गया. सभी घायलों को बहरोड़ के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे के बाद कुछ देर के लिए अलवर-बहरोड़ सड़क मार्ग पर जाम लग गया.
बताया जा रहा है कि अलवर की तरफ से आ रहे ट्रक ने ओवरटेक करते समय सामने से आ रही रोडवेज बस को टक्कर मार दी. हादसे में रोडवेज बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.