दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान में ट्रक ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, कई घायल - many injured in accident

राजस्थान के अलवर-बहरोड़ सड़क पर रोडवेज बस को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. यह हादसा ओवरटेक करने के दौरान हुआ, जिसमें कई यात्री घायल हो गए.

truck-hit-roadways-bustruck-hit-roadways-bus
truck-hit-roadways-bus

By

Published : Sep 11, 2020, 5:31 PM IST

जयपुर : राजस्थान के अलवर-बहरोड़ मार्ग पर रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर हो गई. हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और बस चालक का पैर टूट गया. सभी घायलों को बहरोड़ के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे के बाद कुछ देर के लिए अलवर-बहरोड़ सड़क मार्ग पर जाम लग गया.

ट्रक ने बस को मारी टक्कर.

बताया जा रहा है कि अलवर की तरफ से आ रहे ट्रक ने ओवरटेक करते समय सामने से आ रही रोडवेज बस को टक्कर मार दी. हादसे में रोडवेज बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

पढ़ें-पेरोल पर छोड़ने के लिए मांगी रिश्वत, जेलर समेत चार सिपाही निलंबित

थाना प्रभारी विनोद सांखला ने बताया कि फोन पर उनको सूचना मिली थी कि बहरोड़ -अलवर मार्ग पर रोडवेज और ट्रक की टक्कर हो गई है. यह हादसा कल्याणपुरा गांव के पास हुआ, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details