दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : बहन के घर जा रहे चार भाइयों को ट्रक ने कुचला, दर्दनाक मौत - बांसवाड़ा सड़क हादसा

चारों युवक बाइक से बांसवाड़ा की ओर जा रहे थे. बांसवाड़ा से मार्बल से भरा एक ट्रक रतलाम की ओर जा रहा था. आड़ीभीत के पास पहुंचने पर मोड़ पर दोनों ही वाहनों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई.

truck crushed four brothers banswara
देर रात हुआ हादसा

By

Published : Jan 25, 2021, 9:16 AM IST

Updated : Jan 25, 2021, 10:06 AM IST

बांसवाड़ा :राजस्थान केबांसवाड़ा में रविवार देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया. बहन के घर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे चार भाइयों को ट्रक ने कुचल दिया. इससे सभी की मौके पर ही मौत हो गई. चारों एक ही बाइक पर सवार थे. यह हादसा दानपुर थाना इलाके के कंटुबी आड़ीभीत क्षेत्र में हुआ, मृतकों में दो सगे और दो चचेरे भाई हैं.

जानकारी के मुताबिक एक युवक का पैर बुरी तरह फट चुका था, जबकि एक के सिर से काफी खून बहा और बाइक के परखच्चे उड़ गए. सड़क पर शव पड़े होने से आम रास्ता भी बंद हो गया, लेकिन हादसा आंबापुरा और दानपुर थानों की सीमा से लगते एरिया में होने से कुछ ही देर में दोनों ही थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. ट्रक उदयपुर के केसरियाजी से भोपाल मध्यप्रदेश के रायसेन मार्बल लेकर जा रहा था.

पुलिस के मुताबिक बाइक सवार चारों युवक खोरापाड़ा के निवासी थे. हादसे में खोरापाड़ा छोटी सरवन निवासी दिनेश पुत्र जोखिया, सोहन पुत्र जोकिया, मुकेश पुत्र जोकिया और दिलीप पुत्र बदिया की मौत हुई है.

पढ़ें:सीएम आवास घेरने वाले छात्रों पर रेप का केस, आंध्र प्रदेश पुलिस को फटकार

बता दें कि चारों युवक बाइक से बांसवाड़ा की ओर जा रहे थे. बांसवाड़ा से मार्बल से भरा एक ट्रक रतलाम की ओर जा रहा था. आड़ीभीत के पास पहुंचने पर मोड़ पर दोनों ही वाहनों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. ट्रक घाटे पर चढ़ाई कर रही थी, जबकि बाइक सामने से आ रही थी. हादसे में बाइक सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक चालक, ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

Last Updated : Jan 25, 2021, 10:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details