दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश : मजदूरों को ले जा रहा ट्रक पलटा, पांच की मौत - नरसिंहपुर में पलटा ट्रक

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के पठा गांव के पास ट्रक पलटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई, 15 घायल हो गए. यह मजदूर तेलंगाना के हैदराबाद से उत्तर प्रदेश जा रहे थे. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में कुल 20 लोग सवार थे. यह ट्रक हैदराबाद से आगरा आम लेकर जा रहा था.

truck carrying migrants overturns in MP
मजदूरों को ले जा रहा ट्रक पलटा

By

Published : May 10, 2020, 7:19 AM IST

Updated : May 10, 2020, 1:14 PM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के पठा गांव के पास ट्रक पलटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई, 15 घायल हो गए. यह मजदूर तेलंगाना के हैदराबाद से उत्तर प्रदेश जा रहे थे. इनमें से 11 झांसी जा रहे थे और नौ एटा.

जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, 15 मजदूर घायल हो गए हैं. घायलों में से दो की हालत गंभीर है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह, पुलिस बल सहित घटनास्थल पर पहुंचे.

सिविल सर्जन डॉ अनीता अग्रवाल ने बताया कि मजदूरों में से एक को तीन दिनों से खांसी, जुकाम और बुखार है, इसलिए सभी के नमूने लिए गए हैं, जिनमें मृत भी शामिल हैं.

पढ़ें-स्वास्थ्य संबंधी अफवाह पर बोले शाह- मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं

Last Updated : May 10, 2020, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details