श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शनिवार सुबह एक गहरे खाई में एक वाहन के गिरने से चालक की मौत हो गई है. यह जानकारी पुलिस ने दी.
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जगदीश कुमार के रूप में हुई है, वह उधमपुर जिले के रामनगर का रहनेवाला है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक में वॉशिंग मशीन और फ्रीज रखे थे और यह जम्मू से श्रीनगर जा रहा था.