दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा सांसद के काफिले पर टीआरएस कार्यकर्ताओं का हमला - टीआरएस कार्यकर्ताओं ने किया हमला

तेलंगाना में टीआरएस के नाराज कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद धर्मपुरी अरविंद के काफिले पर हमला कर दिया. कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के खिलाफ भाजपा नेता द्वारा की गई टिप्पणी से नाराज थे.

bjp-mp-d arvind convoy
टीआरएस कार्यकर्ताओं ने किया हमला

By

Published : Jul 13, 2020, 12:20 PM IST

Updated : Jul 13, 2020, 1:49 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को वारंगल शहर में भाजपा सांसद धर्मपुरी अरविंद कर दिया. सत्तारूढ़ टीआरएस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले पर पत्थर और अंडे फेंके. वह एक समाचार सम्मेलन को संबोधित करके भाजपा कार्यालय से बाहर आ रहे थे.

टीआरएस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के खिलाफ भाजपा नेता द्वारा की गई टिप्पणी से नाराज थे. कार्यकर्ताओं ने काफिले को रोकने की कोशिश की. उन्होंने सांसद के खिलाफ नारे भी लगाए.

भाजपा सांसद धर्मपुरी अरविंद के काफिले पर हमला

सांसद धर्मपुरी अरविंद इस घटना से किसी तरह बच कर निकल गए. जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने काफिले पर हमला कर दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने भाजपा कार्यालय में भी घुसने की कोशिश की.

पढ़ें-तेलंगाना : जेसीबी चालक ने शख्स पर किया जानलेवा हमला, वीडियो वायरल

दोनों पार्टी के कार्यकर्ता एक-दूसरे पर हमले की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए टीआरएस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

Last Updated : Jul 13, 2020, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details