दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना निकाय चुनाव :सत्तारूढ़ टीआरएस की एकतरफा जीत, विपक्षियों का सफाया - सत्तारूढ़ टीआरएस

तेलंगाना निकाय चुनव में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने जबर्दस्त सफलता हासिल की है. इस क्रम में टीआरएस ने दस में से नौ नगर निगमों में जीत हासिल कर अन्य सभी राजनीतिक दलों का लगभग सफाया कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

के चंद्रशेखर राव
के चंद्रशेखर राव

By

Published : Jan 27, 2020, 9:20 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 4:43 AM IST

हैदराबाद : तेलंगाना निकाय चुनव में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने जबर्दस्त सफलता हासिल करते हुए विपक्षी दलों का लगभग सफाया कर दिया है. इस क्रम में टीआरएस ने निजामाबाद को छोड़कर सभी नौ नगर निगमों के महापौर और उपमहापौर पदों पर जीत हासिल की है.

ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) उम्मीदवार ने निजामाबाद नगर निगम में उप महापौर पद पर जीत हासिल की है.

कुल 120 नगर पालिकाओं के लिए हुए चुनाव में से अकेले टीआरएस से 110 नगरपालिकाओं के अध्यक्ष पद पर विजय अर्जित की है .

तेलंगाना निकाय चुनाव में शानदार जीत का जश्न मनाते टीआरएस कार्यकर्ता.

नतीजे घोषित होते ही राज्यभर में जश्न शुरू हो गया, पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटीं और अबीर-गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी.

पढ़ें- आंध्र प्रदेश में बड़ा फैसला : विधान परिषद भंग करने के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी

निकाय चुनाव में कांग्रेस को 4 नगरपालिकाएं मिलीं, जबकि AIMM और BJP ने क्रमश: दो-दो नगरपालिकाओं में सफलता हासिल की.

Last Updated : Feb 28, 2020, 4:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details