नई दिल्ली: संसदीय चुनावों से पहले TRS सांसद एपी जितेंद्र रेड्डी बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गये. इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे.
TRS सांसद जितेंद्र रेड्डी बीजेपी में शामिल - सीएम चंद्रशेखर राव
TRS सांसद जितेंद्र रेड्डी ने बीजेपी का दामन थामा. महबूबनगर से मौजूदा सांसद रेड्डी को टीआरएस प्रमुख ने टिकट देने से कर दिया था इनकार.
साल 2014 के चुनाव में रेड्डी तेलंगाना की मेहबूबनगर संसदीय सीट से तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (TRS) के टिकट पर चुने गये थे.
महबूबनगर से मौजूदा सांसद रेड्डी को TRS ने इस बार पार्टी का टिकट देने से इंकार कर दिया था. दरअसल, रेड्डी पर राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ काम करने का आरोप था. इसी वजह से TRS प्रमुख और सीएम चंद्रशेखर राव ने उन्हें टिकट देने से मना कर दिया.
रेड्डी साल 1989 से 2006 तक बीजेपी के सदस्य रहे थे. बाद में वह TRS में शामिल हो गये थे.