हैदराबाद : तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के नेता नल्लुरी श्रीनिवास राव का अपहरण होने की सूचना मिली है. जानकारी के मुताबिक श्रीनिवास को तेलंगाना के कोठागुडेम से माओवादियों ने अगवा किया है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात कोठागुडेम में बेस्था कोट्टुर गांव में माओवादियों ने श्रीनिवास के घर से उनका अपहरण किया. श्रीनिवास TRS के मंडल परिषद टेरिटोरियल कॉन्सटिट्यूएंसी (MPTC) से जुड़े रह चुके हैं.