दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में माओवादियों ने TRS नेता श्रीनिवास को अगवा किया - kidnapped from Kothagudam

माओवादियों ने TRS नेता नल्लुरी श्रीनिवास राव का अपहरण कर लिया है. सूचना के मुताबिक सोमवार देर रात हथियारबंद लोगों ने बंदूक की नोक पर श्रीनिवास को अगवा कर लिया. पुलिस ने मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरा विवरण

नल्लुरी श्रीनिवास राव (फाइल फोटो)

By

Published : Jul 9, 2019, 3:09 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के नेता नल्लुरी श्रीनिवास राव का अपहरण होने की सूचना मिली है. जानकारी के मुताबिक श्रीनिवास को तेलंगाना के कोठागुडेम से माओवादियों ने अगवा किया है.

जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात कोठागुडेम में बेस्था कोट्टुर गांव में माओवादियों ने श्रीनिवास के घर से उनका अपहरण किया. श्रीनिवास TRS के मंडल परिषद टेरिटोरियल कॉन्सटिट्यूएंसी (MPTC) से जुड़े रह चुके हैं.

घटना के बारे में परिजनों का बयान

खबरों के मुताबिक करीब 15 माओवादियों ने सोमवार रात लगभग 11 बजे श्रीनिवास के घर पर धावा बोल, बंदूक की नोक पर उनका अपहरण कर लिया.

लोगों के समूह में तीन लोगों के पास बंदूक थी, जबकि अन्य लोगों के पास लाठियां थीं.

पुलिस ने अपहरण की पुष्टि कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details