मुंबई : महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने 'टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट्स' (टीआरपी) फर्जीवाड़ा मामले में नौवीं गिरफ्तारी की है. यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी है.
मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की अपराध खुफिया इकाई (सीआईयू) ने उपनगर चांदीवली निवासी हरीश कमलकार पाटिल को गिरफ्तार किया है.
अधिकारी ने बताया कि पाटिल को गुरुवार शाम गिरफ्तार किया गया. उनका नाम हंसा रिसर्च एजेंसी के पूर्व कर्मचारियों, रामजी शर्मा और दिनेश विश्वकर्मा से पूछताछ के दौरान सामने आया था.
उन्होंने बताया कि यह संदेह है कि पाटिल ने टीआरपी को फर्जी तरीके से बढ़ाने के लिए कुछ टीवी चैनलों से पैसे लिए थे.