देहरादून: 66वें फिल्म पुरस्कार में उत्तराखंड को बेस्ट फिल्म फ्रेंडली राज्य का अवॉर्ड मिला है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि बीते सालों से उत्तराखंड में बॉलीवुड सहित तमाम फिल्म इंडस्ट्रियों का रुझान अचानक से बड़ा है. राज्य की खूबसूरत वादियों में हिंदी फिल्मों से लेकर तमिल बड़े बजट की फिल्मों की शूटिंग लगातार हो रही है. जैसे ही इस पुरस्कार का ऐलान हुआ, वैसे ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य को पुरस्कार मिलने पर खुशी जाहिर की है.
उन्होंने कहा कि राज्य के लिए यह बेहद ही खुशी का पल है कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के लिए उत्तराखंड को भी चुना गया है. उत्तराखंड में लगातार सरकार की पहल से बड़े बैनर की फिल्मों का निर्माण हो रहा है और यह सब इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि सरकार ने सिंगल विंडो सिस्टम के तहत यहां बनने वाली फिल्मों को आसानी से परमिशन और दूसरी तमाम सुविधाएं देने के लिए व्यवस्था अलग से की है.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि इन्वेस्टर सम्मिट के दौरान उनकी मुलाकात मुंबई में कई बड़ी फिल्मी हस्तियों से हुई थी. जिसके बाद सभी ने उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग करने का मन बनाया था. मुख्यमंत्री ने बताया कि आने वाले समय में और भी बड़ी फिल्में उत्तराखंड में शूट होनी हैं.