दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत की तृषा ने 6 दिन में फतह किया माउंट किलीमंजारो, ओडिशा में रहता है परिवार - trisha agarwal of odisha

ओडिशा की त्रिशा ने तंजानिया के सबसे ऊंचे पर्वत पर चढ़ाई कर दुर्लभ उपलब्धि हासिल की है. तृषा ने मात्र तीन महीनों की ट्रेनिंग में ही यह काम साकार कर दिखाया. पढ़ें विस्तार से...

ओडिशा गर्ल ने की दुर्लभ उपलब्धि हासिल

By

Published : Sep 15, 2019, 9:51 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 6:28 PM IST

भुवनेश्वरः ओडिशा के संबलपुर की गर्ल पर्वतारोही तृषा अग्रवाल ने किलिमंजारो पर्वत पर चढ़ाई करके दुर्लभ उपलब्धि हासिल की है. यह पर्वत तंजानिया में स्थित अफ्रीकी महाद्वीप का सबसे ऊंचा पर्वत है.

गौरतलब है कि तृषा के माता-पिता ओडिशा के संबलपुर जिले में ग्रीन पार्क में रहते हैं. संबलपुर से 10वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद तृषा मध्य प्रदेश से कॉमर्स में 12वीं की पढ़ाई कर रही हैं.

माउंट किलीमंजारो की चोटी पर राष्ट्रगान गाते पर्वतारोही

जानकारी के मुताबिक तृषा के कॉलेज की 17 लड़कियों ने माउंट किलीमंजारो पर चढ़ाई (trecking) के लिए क्वालिफाई किया था.

पर्वतारोहियों की तस्वीर

तीन महीने के प्रशिक्षण के बाद तृषा का सपना सच हो गया. माउंट किलीमंजारो पर कुल 17 लोगों ने चढ़ाई शुरू की, जिसमें से 15 स्टूडेंट्स शिखर पर पहुंच गई हैं.

तंजानिया के सबसे ऊंचे पहाड़ पर की तृषा ने चढ़ाई

अफ्रीकी देश तंजानिया में स्थित 19,341 फीट ऊंचे माउंट किलीमंजारो की चोटी पर पहुंचने के लिए तृषा ने सिर्फ छह दिनों का लक्ष्य तय किया था.

पढ़ेंः देहरादून से फिजी जाएंगी जुड़वां बहनें ताशी और नुंग्शी, 30 देशों से मुकाबला

इसके बाद तृषा ने बीते 7 सितंबर को चढ़ाई शुरू की, और 12 सितंबर को माउंट किलीमंजारो की चोटी फतह कर रिकॉर्ड बनाया.

Last Updated : Sep 30, 2019, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details