अगरतला/एजल : त्रिपुरा और मिजोरम की सरकारें वापस भेजे गये ब्रू शरणार्थियों की संख्या पर एकमत नजर नहीं आई और दोनों सरकारों की ओर से उपलब्ध कराये गये आंकड़ों में 193 लोगों का फर्क है.
मिजोरम के गृह सचिव लालबियाकजामा ने कहा कि आंतरिक रूप से विस्थापित हुए 221 ब्रू परिवारों के 892 लोगों को उनके घरों को वापस भेजा गया है जबकि उत्तर त्रिपुरा के जिलाधिकारी रावेल एच कुमार के अनुसार ये 144 परिवारों के 699 लोग हैं.
उत्तरी त्रिपुरा जिले के कंचनपुर और पानीसागर प्रखंडों के राहत शिवरों में शरण लिये कुल 4447 ब्रू विस्थापित परिवारों का मिजोरम लौटने का कार्यक्रम है जहां से वे जातीय संघर्ष के चलते 1997 से निकल आये थे.
अपने घरों को लौटने का यह नौवां दौर 30 नवंबर को समाप्त हो जाएगा. इसे अंतिम दौर बताया जा रहा है. मिजोरम के गृह सचिव ने कहा कि 14 नवंबर तक 221 परिवारों के 892 ब्रू लोग अपने घरों को भेजे गये हैं. उनमें 351 बच्चे हैं.
पढे़ं :त्रिपुरा में ब्रू राहत शिविरों में मृतकों की संख्या बढ़कर छह हुई
गृह सचिव ने कहा कि उनमें 134 परिवार मामित जिले में, 68 परिवार लुंगलेई और 19 कोलासिब जिले में घरों को लौटे हैं.
कुमार ने शुक्रवार को मुख्य सचिव के कार्यालय को एक आधिकारिक रिपोर्ट भेजकर तीन अक्टूबर और 15 नवंबर के बीच वापस भेजे गये लोगों की तिथिवार संख्या बताई है.
उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर के बाद से एक भी ब्रू व्यक्ति मिजोरम नहीं गया जबकि यह प्रक्रिया जारी थी.