दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब बोले, 'स्वदेशी' का भाव जारी रखना चाहिए - उप मुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने राज्यव्यापी टीकाकरण अभियान का उद्घाटन किया. उन्होंने कोरोना काल के दौरान जो 'आत्मनिर्भरता' की भावना पैदा हुई है उसे जारी रखने की अपील की.

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब

By

Published : Jan 16, 2021, 6:17 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 6:53 PM IST

अगरतला : त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने शनिवार को कहा कि कोविड 19 वायरस ने जनता में जो 'आत्मनिर्भरता' की भावना पैदा की है उसे लंबे समय तक जारी रहना चाहिए. मुख्यमंत्री ने राज्यव्यापी टीकाकरण अभियान का उद्घाटन करते हुए कहा, 'कोविड 19 ने मानव जाति को बहुत गंभीर सबक सिखाया है. यह वायरस लोगों के बीच 'स्वदेशी' का भाव लाया है, इसे निरंतर जारी रखना चाहिए.

अपना एक अनुभव साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल के दौरान मुझे पता चला कि त्रिपुरा में 700 से अधिक लोग फूलों की खेती से जुड़े. वे अपने खुद के फूल उगा रहे थे और उसी से जीविकोपार्जन कर रहे थे. उन्होंने जैविक खेती पर जोर दिया.

मुख्यमंत्री ने इस दौरान राज्य सरकार की कई योजनाओं की जानकारी भी दी. केंद्र से मिल रही सहायता के लिए प्रधानमंत्री का आभार जाताया. केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा, त्रिपुरा के लोगों के लिए प्रधानमंत्री के मन में एक अलग भावना है. वह त्रिपुरा को दिल से प्यार करते हैं. त्रिपुरा में शनिवार को कोविशील्ड वैक्सीन का पहला डोज 1,400 स्वास्थ्यसेवा कार्यकर्ताओं को दिया गया.

स्वयं सहायता समूहों को दे रहे बढ़ावा : उप मुख्यमंत्री

उधर, त्रिपुरा के उप मुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा ने एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी ) समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए उत्सुक है. इससे हजारों लोगों को विशेष रूप से महिलाओं को सीधे लाभ मिलेगा.

पढ़ें-टीकाकरण अभियान का शुभारंभ, पीएम बोले- 'दवाई भी, कड़ाई भी' का नया प्रण लें

उप मुख्यमंत्री ने उन बैंकों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने स्वयं सहायता समूहों की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है. बैंक इनकी सहायता के लिए 14.23 करोड़ रुपए वितरित करने के लिए सहमत हुए हैं.

Last Updated : Jan 16, 2021, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details