दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेटी पैदा हुई तो पत्नी को दे दिया तीन तलाक, आरोपी गिरफ्तार - triple talaq in gaziabad

निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव सुहाना में बेटी पैदा होने की वजह से युवक ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

कॉनसेप्ट इमेज

By

Published : Aug 19, 2019, 12:56 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 12:29 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद के निवाड़ी थाना क्षेत्र में एक तीन तलाक का मामला सामने आया है. निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव सुहाना में बेटी पैदा होने की वजह से युवक ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया.

विवाहिता ने इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पत्नी ने दिया बेटी को जन्म तो पति ने दिया तीन तलाक

ये है पूरा मामला
गांव सुहाना निवासी एक युवती की शादी थाना हापुड़ देहात गांव के रहने वाले इमरान के साथ एक सितंबर 2018 को हुई थी. डेढ़ महीने पहले महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया था. आरोप है कि बेटी पैदा होने के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला के साथ मारपीट कर उसे परेशान करना शुरू कर दिया.

बेटी पैदा होने के बाद ससुराल वाले महिला से कार की मांग करने लगे और इसी क्रम में पिछले दिनों महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया. जिसके बाद महिला अपने पिता के घर गांव सुहाना आ गई.

पढ़ें-कासगंज: पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक

आरोप है कि शनिवार को पति इमरान गांव सुहाना आ गया. उसने बेटी पैदा होने के बाद उपहार में कार देने की बात कही. इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि इमरान ने अपनी पत्नी की बेहरमी से पिटाई कर दी और महिला को तीन बार तलाक कह दिया.

मोदीनगर तहसील का पहला मामला

तीन तलाक देने का ये मोदीनगर तहसील का पहला मामला है और गाजियाबाद का दूसरा. इस पूरे मामले में थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि पहले सूचना मारपीट की आई थी. जिसके बाद आरोपी का शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया गया था. तीन तलाक की तहरीर आने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details