दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश :  भैंस न मिलने पर पति ने दिया तलाक - दहेज में भैंस न मिलने पर पति ने दिया तीन तलाक

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां दहेज में भैंस न मिलने पर गुस्साए पति ने पत्नी को तलाक दे दिया. पति ने तीन तलाक देकर उसे बच्चे समेत घर से निकाल दिया. पीड़िता ने इसकी शिकायत एसएसपी से की है.

triple talaq
तीन तलाक

By

Published : Jan 22, 2021, 3:31 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 3:47 PM IST

मुरादाबाद: सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के दंश से बचाने के लिए तीन तलाक पर सख्त कानून लेकर आई हैं, लेकिन लोग अब भी तीन तलाक देने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही ममाला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में देखने को मिला है, जहां एक पति ने केवल इस बात पर तीन तलाक दे दिया कि उसको दहेज में भैंस मिली. इतना ही नहीं पति ने पत्नी और बच्चे को घर से निकाल दिया. पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी ने महिला थाना पुलिस को केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र के रहमतनगर की रहने वाली शमा ने गुरुवार को एसएसपी के समक्ष पेश हुई और तीन तलाक की शिकायत की. पीड़िता शमा की शादी जनवरी 2014 में संभल के नखासा थाना क्षेत्र के गांव भारतल निवासी मुशाहिद हुसैन के साथ हुई थी. शादी के पहले ही दिन से ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर मारपीट कर पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया.

दहेज में भैंस न मिलने पर पति ने दिया तीन तलाक

पढ़ें : बिहार : मंत्रियों, अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की तो होगी जेल

दहेज में भैंस न मिलने पर दिया तीन तलाक
पति अपनी पत्नी शमा से दहेज में मायके से भैंस लाने की मांग करते रहा. किसी तरह से शमा के मायके वालों ने तीस हजार रुपये का इंतजाम करके शमा के सुसराल वालो को भैंस खरीदने के लिए दिए. इसके बाद कुछ दिन सबकुछ ठीक-ठाक चला, लेकिन बाद में ससुराल वाले उसे फिर प्रताड़ित करने लगे. नौ जनवरी को पीड़िता की ननद ने उसके साथ मारपीट की चीख पुकार सुनकर पति और ससुराल के अन्य लोग भी वहां पहुंच गए. उसी दौरान पति ने तीन बार तलाक बोल कर एक बच्चे के साथ पत्नी को घर से निकाल दिया, जबकि दूसरे बच्चे को अपने पास रख लिया.

एसएसपी से मिलकर पीड़िता ने न्याय की लगाई गुहार
दहेज में भैंस नहीं देने पर पीड़िता को पति द्वारा तीन तलाक देने के बाद पीड़िता ने न्याय के लिए एसएसपी प्रभाकर चौधरी से न्याय की गुहार लगाई. एसएसपी ने महिला थाना पुलिस को आरोपी पति और ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

Last Updated : Jan 22, 2021, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details