कोलकाता: तीन तलाक बिल पर राष्ट्रपति ने भले ही हस्ताक्षर कर दिया हो, लेकिन ममता के मंत्री इसे मानने के लिए तैयार नहीं हैं.
ममता के मंत्री बोले- हम नहीं मानेंगे तीन तलाक कानून
तीन तलाक के खिलाफ भले ही संसद से विधेयक पारित हो चुका हो, इसे लेकर कई लोगों का विरोध बदस्तूर जारी है. विरोध की इस कड़ी में पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार में मंत्री भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने इसे मानने से इनकार कर दिया है. जानें क्या है पूरा मामला
प. बंगाल के मंत्री सिद्दिकुल्लाह चौधरी ने कहा कि हम मोदी सरकार द्वारा तीन तलाक पर बनाए गए कानून को स्वीकार नहीं करेंगे.
सिद्दिकुल्लाह जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने कहा कि तीन तलाक पर बना कानून इस्लाम पर हमला है. यह हमारे निजी मामले में हस्तक्षेप करता है.
मंत्री ने यह भी कहा कि इस पर कानून बनना क्षोभ का विषय है. हम इसे कतई स्वीकार नहीं करेंगे. जब कभी भी सेन्ट्रल कमेटी की बैठक होगी, हम इस पर चर्चा करेंगे और आगे क्या करना है, इस पर रणनीति बनाएंगे.