दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एसआईटी को मिले 10 और दिन, पीड़ित परिवार को तीन स्तर की सुरक्षा - पीड़ित परिवार को तीन स्तर की सुरक्षा

हाथरस केस को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति कर चुके हैं. वहीं दूसरी ओर प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए बेहतर इंतजाम भी किए गए हैं. योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुसार अब पीड़ित परिवार को ट्रिपल लेयर सुरक्षा उपलब्ध कराई जा रही है.

हाथरस मामले में एसआईटी
हाथरस मामले में एसआईटी

By

Published : Oct 8, 2020, 1:22 AM IST

लखनऊ: हाथरस में 19 वर्षीय युवती की हत्या के मामले में जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति की है तो वहीं दूसरी ओर परिवार की सुरक्षा के लिए बेहतर इंतजाम किए गए है. योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत पीड़ित परिवार को ट्रिपल लेयर सुरक्षा उपलब्ध कराई जा रही है.

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार की सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए डेढ़ कंपनी पीएससी व दो दर्जन पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. पीड़ित परिवार के घर व आसपास के इलाके में परिवार की सहमति से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार के घर के आस-पास बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. एंट्री पॉइंट पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है. गांव के मुख्य मार्ग पर एक पुलिस जीप व 8 पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है. परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए दो-दो सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. जिनको परिवार के सदस्य की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है.

पीड़ित परिवार से बातचीत करने पहुंची एसआईटी
हाथरस मामले की जांच के लिए गठित की गई तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) को 10 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है. बुधवार को एसआईटी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए हाथरस पहुंची. जहां पर कई घंटे एसआईटी ने पीड़ित परिवार से लंबी पूछताछ की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसआईटी पीड़ित परिवार से कई पहलुओं पर पूछताछ की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details