नई दिल्ली/कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक बड़ा झटका लगा है. उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के एक और विधायक आज बीजेपी में शामिल हो गए. सूत्रों के मुताबिक छह अन्य लोग समेत कई पार्षद भी कतार में शामिल हैं.
आज तृणमूल कांग्रेस के विधायक मुनीर उल इस्लाम बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उनके साथ तीन अन्य TMC नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं. बुधवार के बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि छह तृणमूल विधायक उनके संपर्क में हैं. आने वाले कुछ दिनों में वे बीजेपी में शामिल होंगे. विधायकों के साथ TMC के पूर्व सांसद भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
नाम न छापने की शर्त पर एक वरिष्ठ बीजेपी नेता ने बताया 'छह TMC विधायक जल्द ही हमसे जुड़ेंगे. कई निगम पार्षद भी कतार में हैं. इंतजार करिए और देखिए.' बीजेपी नेता ने बताया कि छह विधायकों में चार दक्षिण बंगाल और दो उत्तर बंगाल के हैं.
बीजेपी नेता ने बताया कि विधायकों के अलावा तृणमूल के पूर्व सांसदों ने भी बीजेपी से जुड़ने की इच्छा जाहिर की है. बकौल बीजेपी नेता ये सभी 'TMC के अनाचार के खिलाफ लड़ाई' में बीजेपी का साथ देना चाहते हैं.
बता दें कि कल दो TMC विधायक समेत 50 से ज्यादा पार्षद बीजेपी से जुड़े थे. इनके अलावा कल मंगलवार को एक वाम दल का विधायक भी बीजेपी में शामिल हुआ है.
इससे पहले कल बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि भविष्य में भी इस तरह की ज्वाइनिंग जारी रहेगी. गौरतलब है कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव-2019 में शानदार प्रदर्शन किया है. पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से पार्टी ने 18 पर जीत हासिल की है. 2014 में बीजेपी को सिर्फ दो सीटें मिली थी.