दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता को फिर लगा झटका, मुस्लिम विधायक भाजपा में शामिल

ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस (TMC) को लगातार झटके लग रहे हैं. आज बीजेपी में TMC के तीसरे विधायक शामिल हो गए. जानें क्या है पूरा मामला

बीजेपी में शामिल होते मुनीर उल इस्लाम

By

Published : May 29, 2019, 5:06 PM IST

Updated : May 29, 2019, 10:07 PM IST

नई दिल्ली/कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक बड़ा झटका लगा है. उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के एक और विधायक आज बीजेपी में शामिल हो गए. सूत्रों के मुताबिक छह अन्य लोग समेत कई पार्षद भी कतार में शामिल हैं.

आज तृणमूल कांग्रेस के विधायक मुनीर उल इस्लाम बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उनके साथ तीन अन्य TMC नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं. बुधवार के बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि छह तृणमूल विधायक उनके संपर्क में हैं. आने वाले कुछ दिनों में वे बीजेपी में शामिल होंगे. विधायकों के साथ TMC के पूर्व सांसद भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की रिपोर्ट

नाम न छापने की शर्त पर एक वरिष्ठ बीजेपी नेता ने बताया 'छह TMC विधायक जल्द ही हमसे जुड़ेंगे. कई निगम पार्षद भी कतार में हैं. इंतजार करिए और देखिए.' बीजेपी नेता ने बताया कि छह विधायकों में चार दक्षिण बंगाल और दो उत्तर बंगाल के हैं.

बीजेपी में शामिल होने के बाद तृणमूल विधायक

बीजेपी नेता ने बताया कि विधायकों के अलावा तृणमूल के पूर्व सांसदों ने भी बीजेपी से जुड़ने की इच्छा जाहिर की है. बकौल बीजेपी नेता ये सभी 'TMC के अनाचार के खिलाफ लड़ाई' में बीजेपी का साथ देना चाहते हैं.

कैलाश विजयवर्गीय का बयान

बता दें कि कल दो TMC विधायक समेत 50 से ज्यादा पार्षद बीजेपी से जुड़े थे. इनके अलावा कल मंगलवार को एक वाम दल का विधायक भी बीजेपी में शामिल हुआ है.

इससे पहले कल बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि भविष्य में भी इस तरह की ज्वाइनिंग जारी रहेगी. गौरतलब है कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव-2019 में शानदार प्रदर्शन किया है. पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से पार्टी ने 18 पर जीत हासिल की है. 2014 में बीजेपी को सिर्फ दो सीटें मिली थी.

लोकसभा चुनाव-2019 में तृणमूल कांग्रेस को 12 सीटों का नुकसान हुआ है. TMC ने 2014 में 34 सीटें जीती थी, लेकिन इस बार उसे सिर्फ 22 सीटें मिली हैं.

बीजेपी से जुड़ने वाले TMC नेताओं में शुभ्रांशु रॉय के अलावा तुषारकांति भट्टाचार्य CPI(M) के देबेंद्र नाथ रॉय भी शामिल रहे. शुभ्रांशु बीजेपी नेता मुकुल रॉय के बेटे हैं. चुनावी नतीजों के एलान के बाद TMC ने शुभ्रांशु को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निलंबित कर दिया था.

मंगलवार को तृणमूल ने पार्टी नेताओं के बीजेपी में शामिल होने को तवज्जो नहीं दी. पार्टी ने कहा कि TMC के एक निलंबित विधायक बीजेपी में शामिल हुए हैं. अन्य लोग कांग्रेस और CPI(M) के हैं.

बकौल TMC पार्षदों की संख्या भी सिर्फ छह है. पार्टी ने एक ट्वीट में लिखा '...इन्हें भी बंदूक की नोक पर डराया-धमकाया गया है. इसके बाद वे बीजेपी में शामिल हुए हैं.

TMC ने बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप लगाए हैं. मंगलवार को बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने TMC के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि TMC को इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए. मुकुल रॉय ने TMC से सवाल करते हुए पूछा कि उन्होंने जब कांग्रेस और CPI(M) के नेताओं को पार्टी में शामिल किया था, तब हॉर्स ट्रेडिंग नहीं हुई थी?

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव-2019 के प्रचार अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया था कि तृणमूल कांग्रेस के कई विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं.

Last Updated : May 29, 2019, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details