नई दिल्ली : राजधानी के दिल्ली हाट में आगामी 16 से 30 नवम्बर तक आदि महोत्सव का आयोजन किया गया है. आदिवासियों की कला, संस्कृति, खानपान और व्यापार के तरीकों को बढ़ावा देने के लिए इस महोत्सव का आयोजन किया गया है.
केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्रालय और TRIFED (Tribal Cooperative Marketing Development Federation of India) द्वारा आयोजित इस महोत्सव का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे, इस दौरान केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा भी रहेंगे.
केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित TRIFED के प्रबंध निदेशक प्रवीन कृष्ण ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में महोत्सव के बारे में जानकारी दी.
प्रवीन ने कहा कि आदि महोत्सव में आदिवासियों के परंपरागत संगीत और नृत्य कला से भी लोग रूबरू हो पाएंगे. करीब 27 राज्यों के आदिवासी कलाकर इसमें शामिल होंगे और आमजन को आदिवासी कला व संस्कृति की ओर आकर्षित करने की कोशिश करेंगे.