दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आदि महोत्सव : दिल्ली हाट में जुटेंगे 27 राज्यों के आदिवासी कलाकार - 16 से 30 नवंबर तक आदि महोत्सव का आयोजन

आमजन को आदिवासी कला, संस्कृति व खानपान आदि से परिचित कराने के उद्देश्य से राजधानी के दिल्ली हाट में 16 से 30 नवम्बर तक आदि महोत्सव का आयोजन किया गया है. केंद्रीय आदिवासी मंत्रालय और भारतीय आदिवासी सहकारी विपणन विकास महासंघ (TRIFED) द्वारा आयोजित इस महोत्सव का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

TRIFED के प्रबंध निदेशक, प्रवीर कृष्ण

By

Published : Nov 4, 2019, 6:18 PM IST

Updated : Nov 4, 2019, 7:42 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी के दिल्ली हाट में आगामी 16 से 30 नवम्बर तक आदि महोत्सव का आयोजन किया गया है. आदिवासियों की कला, संस्कृति, खानपान और व्यापार के तरीकों को बढ़ावा देने के लिए इस महोत्सव का आयोजन किया गया है.

केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्रालय और TRIFED (Tribal Cooperative Marketing Development Federation of India) द्वारा आयोजित इस महोत्सव का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे, इस दौरान केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा भी रहेंगे.

आदि महोत्सव के बारे में जानकारी देते TRIFED के प्रबंध निदेशक प्रवीन कृष्ण.

केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित TRIFED के प्रबंध निदेशक प्रवीन कृष्ण ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में महोत्सव के बारे में जानकारी दी.

प्रवीन ने कहा कि आदि महोत्सव में आदिवासियों के परंपरागत संगीत और नृत्य कला से भी लोग रूबरू हो पाएंगे. करीब 27 राज्यों के आदिवासी कलाकर इसमें शामिल होंगे और आमजन को आदिवासी कला व संस्कृति की ओर आकर्षित करने की कोशिश करेंगे.

प्रवीन ने बताया कि महोत्सव में आदिवासी चित्र, आभूषण, हस्तशिल्प की खरीदारी की जा सकेगी. महोत्सव में झारखंड के सिल्क से बने उत्पाद, बैग और अन्य सामग्रियों की व्यापक पैमाने पर प्रदर्शनी लगायी जाएगी.

पढ़ें - इटली के मिलान की प्रदर्शनी में दिखाई जा रही 80 वर्ष की वृद्ध आदिवासी महिला की पेंटिग

इस महोत्सव का विषय है - जनजातीय संस्कृति शिल्प, पार्क प्रणाली और वाणिज्य की भावना का समारोह. इस महोत्सव में 200 स्टालों के माध्यम से जनजातीय हस्तशिल्प, कला, चित्र, जेवरात और अन्य वस्तुओं की प्रदर्शनी और बिक्री के लिए प्रस्तुति की जाएगी.

महोत्सव में 400 से अधिक जनजातीय कारीगर और मिनी इंडिया सृजित करने वाले 27 राज्यों के कलाकार भाग लेंगे. नकदीरहित होने की राष्ट्रीय आकांक्षा के अनुरूप पहली बार जनजातीय कारीगर क्रेडिट, डेबिट कार्ड के जरिये भी भुगतान स्वीकार करेंगे.

Last Updated : Nov 4, 2019, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details