नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 28वीं पुण्य तिथि पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वीर भूमि जाकर उनको श्रद्धांजली दी. इस दौरान रॉबर्ट वाड्रा वहीं ंमौजूद रहें.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी , सुशील कुमार शिंदे, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी. प्रियंका गांधी ने राजीव गांधी को याद करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से राजीव गांधी की एक तस्वीर शेयर करते हिए लिखा है ' आप हमेशा मेरे हीरो रहेंगे.'
वहीं, रॉबर्ट वाड्रा ने ट्वीट करते हुए कहा ' देश के लिए दूरदृष्टि रखने वाला व्यक्ति, एक सच्चे प्रधानमंत्री, एक ऐसा व्यक्ति जिसने देश के लिए अपनी जान दे दी, एक पारिवारिक व्यक्ति जिसे सभी प्यार करते हैं और प्यार करते हैं.'