दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 28वीं पुण्य तिथि: श्रद्धांजली देने पहुंचा गांधी परिवार

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 28वीं पुण्यतिथि पर गांधी परिवार सहित कांग्रेस के नेताओं ने वीर भूमि पहुंच कर श्रद्धांजली दी.

राजीव गांधी को श्रद्धांजली

By

Published : May 21, 2019, 10:10 AM IST

नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 28वीं पुण्य तिथि पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वीर भूमि जाकर उनको श्रद्धांजली दी. इस दौरान रॉबर्ट वाड्रा वहीं ंमौजूद रहें.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी , सुशील कुमार शिंदे, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी. प्रियंका गांधी ने राजीव गांधी को याद करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से राजीव गांधी की एक तस्वीर शेयर करते हिए लिखा है ' आप हमेशा मेरे हीरो रहेंगे.'

प्रियंका ने राजीव गांधी को किया याद

वहीं, रॉबर्ट वाड्रा ने ट्वीट करते हुए कहा ' देश के लिए दूरदृष्टि रखने वाला व्यक्ति, एक सच्चे प्रधानमंत्री, एक ऐसा व्यक्ति जिसने देश के लिए अपनी जान दे दी, एक पारिवारिक व्यक्ति जिसे सभी प्यार करते हैं और प्यार करते हैं.'

रोबर्ट वाडरा ने श्रद्धांजली

पढ़ें- राहुल-शरद पवार से दोबारा मुलाकात के बाद सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे नायडू

21 मई को 1991 को लिट्टे उग्रवादियों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी थी. श्रीलंका में शांति सेना भेजने से नाराज तमिल विद्रोहियों के संगठन लिट्टे ने तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में राजीव पर आत्मघाती हमला किया था. उन पर यह हमला उस वक्त हुआ था जब वो श्रीपेरम्बदूर में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे.

प्रचार के दौरान उनके पास एक महिला फूलों का हार लेकर आई और उनके करीब जाकर अपने शरीर को बम से उड़ा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details