राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के हेड क्वार्टर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र का अनावरण किया.
पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति कोविंद-पीएम मोदी ने दी पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि - अटल बिहारी वाजपेयी
12:36 August 16
स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र का अनावरण
10:29 August 16
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर लोक भवन के प्रांगण में श्रद्धांजलि अर्पित की.
07:56 August 16
राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने 'सदैव अटल' में श्रद्धांजलि अर्पित की
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दिल्ली में 'सदैव अटल' - अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक पर उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
07:38 August 16
गृह मंत्री अमित शाह ने किया याद
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी अटल जी को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, 'भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी देशभक्ति व भारतीय संस्कृति की प्रखर आवाज थे. वह एक राष्ट्र समर्पित राजनेता होने के साथ-साथ कुशल संगठक भी थे जिन्होंने भाजपा की नींव रख उसके विस्तार में एक अहम भूमिका निभाई और करोड़ों कार्यकर्ताओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया.'
07:38 August 16
उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दी श्रद्धांजलि
उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए ट्वीट किया, 'प्रार्थना करता हूं कि अटल जी द्वारा स्थापित उदार सौहार्दपूर्ण राजनीति की शिष्ट मर्यादाएं हमारा मार्गदर्शन करती रहें.'
07:31 August 16
पीएम मोदी ने ट्वीट किया वीडियो
प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो संदेश के जारिए आज अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'पुण्य तीथि पर प्यारे अटल जी को श्रद्धांजलि. भारत हमेशा राष्ट्र की प्रगति के प्रति उनकी उत्कृष्ट सेवा और प्रयासों को याद रखेगा.'
07:12 August 16
अटल जी को श्रद्धांजलि लाइव
नई दिल्ली : भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वायपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि है. अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त 2018 को 95 वर्ष की आयु में हुआ था. उनके निधन की खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था.
अटल बिहारी वाजपेयी का पैतृक गांव यूपी के बटेश्वर में था. उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में तीन बार देश का नेतृत्व किया.