दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन, पूरे देश में शोक की लहर - पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

सुषमा स्वराज का निधन.

By

Published : Aug 6, 2019, 11:50 PM IST

Updated : Aug 7, 2019, 4:09 AM IST

04:07 August 07

पीड़ा देने वाला समाचार: पीयूष गोयल

पीयूष गोयल का ट्वीट.

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, 'सुषमा जी के निधन के समाचार से अत्यंत दुख पहुंचा है, यह बहुत पीड़ा देने वाला समाचार है. उनका ऐसे चले जाना स्वीकार नही कर पा रहा हूं. ईश्वर उन्हें मोक्ष प्रदान करें व उनके परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें.'

उन्होंने लिखा, 'सुषमा जी विचारधारा को समर्पित व्यक्तित्व थी. देशहित के विषय को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाना हो या विदेशों में अपने नागरिकों की समस्या का समाधान हो, उन्होंने अपनी कुशल कार्यशैली से हमेशा सबकी समस्याओं का समाधान किया. उनका जाना देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है.'

03:00 August 07

करिश्माई व्यक्तित्व वाली सुषमा स्वराज- हरीश रावत

हरीश रावत का ट्वीट.

हरीश रावत ने ट्वीट किया, 'सुषमा स्वराज जी के निधन से देश ने एक सबका प्यार अर्जित करने वाला नेता खो दिया है. सुषमा स्वराज जी बहुत करिश्माई व्यक्तित्व थी और एक मानव भी थी, एक कुशल मंत्री थी. राजनीति भी गरीब हुई है और देश ने एक अच्छा राजनेता एवं कुशल प्रशासक भी थी.'

उन्होंने आगे लिखा, 'ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें. ओम् शांति:'

02:59 August 07

सुषमा ने नहीं किया वादा पूरा: स्मृति

स्मृति ईरानी का ट्वीट.

स्मृति ने ट्वीट किया, 'दीदी! मुझे आपसे एक शिकायत है. आपने बांसुरी से कहा था कि वह एक रेस्ट्रॉन्ट चुने और मुझे लंच पर ले जाए. लेकिन आप अपना वादा पूरा किए बिना ही हमें छोड़कर चली गईं.'
दरअसल, स्मृति और सुषमा के संबंध राजनीति से इतर पारिवारिक भी थे. बांसुरी सुषमा स्‍वराज की बेटी हैं.

02:30 August 07

कनाडाई-पाकिस्तानी पत्रकार तारेक फतह ने जताया शोक

सौ. (दूरदर्शन)

कनाडाई-पाकिस्तानी पत्रकार तारेक फतह ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, 'भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया. बेहद दुख. वह एक अलग तरह की राजनीतिज्ञ थीं और उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. दुनिया को ऐसे नेताओं की जरूरत है.'

02:02 August 07

सुषमा का निधन देश की राजनीति के लिए एक अपूर्णीय क्षति: नड्डा

जेपी नड्डा का ट्वीट.

जेपी नड्डा ने कहा, 'देश उन्हें उनके अत्यंत सरल, संवेदनशील, सशक्त, ऊर्जावान एवं प्रभावशाली व्यक्तित्व के लिए सदैव याद रखेगा. हम सभी उनके जीवन से सदैव प्रेरणा प्राप्त करेंगे.'

नड्डा ने आगे लिखा, 'दीदी सुषमा स्वराज जी अपने राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन में अनेकों दायित्वों पर रहते हुए अंतिम समय तक राष्ट्र सेवा में लगी रहीं. जब से वो राजनीतिक जीवन में आयी तब से लेकर, विपक्ष की नेता, विदेश मंत्री रहने तक हमेशा एक आदर्श व्यक्तित्व का उदाहरण समाज के सामने रखा.'

उन्होंने लिखा, 'पूर्व विदेश मंत्री, वरिष्ठ नेत्री, दीदी सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन से मन अत्यंत पीड़ित है. उनका निधन भाजपा एवं देश की राजनीति के लिए एक अपूर्णीय क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिवार को दुःख सहने की शक्ति दे. ॐ शांति.'

02:00 August 07

देश ने बहुमूल्य राजनेता खो दिया: ओम बिड़ला

ओम बिड़ला का ट्वीट.

लोकसभा के सभापति ने कहा- देश ने बहुमूल्य राजनेता खो दिया

लोकसभा के सभापति ओम बिड़ला ने सुषमा स्वराज के जाने पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, एक सांसद के तौर पर सुषमा जी ने देश में नए प्रतिमान स्थापित किए. पक्ष-विपक्ष दोनों में ही उन्होंने सदैव देशहित को आगे रखा और उसे प्रखर अभिव्यक्ति दी. सुषमा जी की पुण्य स्मृति को नमन.

पूर्व विदेश मंत्री एवं वरिष्ठ राजनेता श्रीमती सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन से गहरा आघात पहुंचा है. वह राजनेता होते हुये भी मानवीय संवेदनाओं को सर्वोपरि रखती थीं. मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.

भारतीय राजनीतिक क्षितिज का चमकता हुआ सूर्य आज श्रीमती सुषमा स्वराज जी के रूप में अस्त हो गया है. वह एक कुशल प्रशासक और संवेदनशील राजनेता थी. वह एक ओजपूर्ण वक्ता के साथ ही शालीन एवं  सजग व्यक्तित्व थी. आज देश ने एक बहुमूल्य राजनेता को खो दिया है.

01:46 August 07

हामिद करजाई ने जताया शोक

हामिद करजाई का ट्वीट.

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजाई ने ट्वीट किया, 'बहन जी सुषमा स्वराज की मौत की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ. वह एक महान हस्ती थीं. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.'

01:39 August 07

मालदीव ने जताया दुख

मालदीव से विदेश मंत्री ने शेयर की वीडियो.

मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने सुषमा स्वराज के जाने पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा, 'मेरी अच्छी दोस्त सुषमा स्वराज के निधन के बारे में सुनकर मुझे दुख हुआ है.'

01:32 August 07

सुषमा स्वराज के बारे में बात करते हुए रो पड़े रविशंकर प्रसाद

वीडियो सौ. (@ANI)

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी.उनके बारे में बात करते हुए रविशंकर प्रसाद के आंसू निकल पड़े. रविशंकर प्रसाद ने कहा 'संसद से आने के बाद सुषमा स्वराज का ट्वीट देखा और बाद में उनके निधन की खबर आई. मेरे पास शब्द नहीं है.'

01:15 August 07

सुषमा जी के निधन की खर से स्तब्ध हूं: राहुल गांधी

राहुल गांधी का ट्वीट.

पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी नेता सुषमा स्वराज के निधन पर राहुल गांधी ने गहरा दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि एक असाधारण नेता, एक प्रतिभाशाली वक्ता और एक असाधारण सांसद सुषमा स्वराज जी के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. उनकी पार्टी लाइन से हटकर सभी दलों के नेताओं के साथ अच्छी दोस्ती थी. राहुल गांधी ने उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना जताते हुए कहा कि उनकी आत्मा को शांति मिले.

01:14 August 07

इस खबर को स्वीकार करना मुश्किल: जयशंकर

जयशंकर का ट्वीट.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि श्रीमती सुषमा स्वराज के निधन की जानकारी से गहरा सदमा लगा. इस खबर को स्वीकार करना मुश्किल है. विदेश मंत्रालय और पूरा देश शोक मना रहा है.

01:10 August 07

शशि थरूर ने सुषमा को बताया हिंदी की शानदार वक्ता

शशि थरूर का ट्वीट.

पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी नेता सुषमा स्वराज के निधन की खबर पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी दुख जताया है. उन्होंने सुषमा स्वराज को हिंदी की शानदार वक्ता बताते हुए कहा कि वह सरकार में रहते हुए आम आदमी की प्रतिनिधि थीं. थरूर ने कहा, 'उनके कार्यकाल में विदेश मामलों की समिति का अध्यक्ष रहते हुए उनके साथ संबंधों को लेकर काफी गौरवान्वित महसूस करता हूं.'

00:45 August 07

अमित शाह ने जताया दुख

अमित शाह का ट्वीट.

गृह मंत्री अमित शाह ने शोक जताते हुए लिखा, 'पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता व संसदीय बोर्ड की सदस्य श्रीमती सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन से मन अत्यंत दुखी है.उन्होंने एक प्रखर वक्ता, एक आदर्श कार्यकर्ता, लोकप्रिय जनप्रतिनिधि व एक कर्मठ मंत्री जैसे विभिन्न रूपों में भारतीय राजनीति में अपनी अमिट छाप छोड़ी है.'

उन्होंने आगे लिखा, 'सुषमा स्वराज जी का निधन भाजपा और भारतीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है. मैं समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से उनके परिजनों, समर्थकों व शुभचिंतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिर शान्ति प्रदान करे. ॐ शांति शांति शांति.'

शाह ने लिखा, 'सात बार लोक सभा सदस्य और तीन बार विधानसभा सदस्य रहीं सुषमा जी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्रिमंडल में विभिन्न दायित्व निभाये. लोक सभा में विपक्ष की नेता के रूप में सुषमा स्वराज जी भाजपा की मुखर आवाज बनी. उनके रूप में हमने एक विरले, सरल व सादगीपूर्ण नेता खोया है.'

 

00:44 August 07

अंतिम दर्शन के लिये रखा जाएगा बीजेपी दफ्तर

फोटो सौ. (@ANI)

सुबह 11 बजे धवलदीप बिल्डिंग में रखा जाएगा सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर. इसके बाद 12 बजे से तीन बजे तक अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी दफ्तर में रखा जाएगा सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर. वहीं लोधी रोड शवदाह गृह में दोपहर तीन बजे होगा अंतिम संस्कार.

00:43 August 07

तीन बजे होगा सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को दिल्ली के एम्स से निकालकर घर ले जाया जा रहा है. दोपहर तीन बजे राजकीय सम्मान के साथ होगा सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार.

00:05 August 07

देश ने खोया एक प्रिय नेता: कोविंद

राष्ट्रपति कोविंद का ट्वीट.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि श्रीमती सुषमा स्वराज के निधन के बारे में सुनकर बहुत धक्का लगा. देश ने एक बहुत ही प्रिय नेता को खो दिया है जिसने सार्वजनिक जीवन में गरिमा, साहस और अखंडता का प्रतीक बनाया है. हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहती थी. वह भारत के लोगों के लिए अपनी सेवा के लिए हमेशा याद की जाएंगी.

23:54 August 06

पीएम मोदी ने जताया शोक

पीएम मोदी का ट्वीट.

सुषमा स्वराज के निधन पर प्रधानमंत्री ने भी शोक व्यक्त किया, प्रधानमंत्री ने उनके निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'सुषमा जी का निधन एक व्यक्तिगत क्षति है. उसे भारत की हर चीज के लिए याद किया जाएगा. मेरे विचार उनके परिवार, समर्थकों और प्रशंसकों के साथ इस बेहद दुर्भाग्यपूर्ण समय में हैं. शांति.'

मोदी ने लिखा, 'मैं उस तरीके को नहीं भूल सकता जिस तरह से सुषमा जी ने पिछले 5 वर्षों में विदेश मंत्री के रूप में अथक परिश्रम किया था. यहां तक कि जब उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं था, तब भी वह अपने काम के साथ न्याय करने के लिए हर संभव कोशिश करती थी और अपने मंत्रालय के मामलों के साथ बनी रहती थी. भावना और प्रतिबद्धता अद्वितीय थी.'

उन्होंने लिखा, 'सुषमा जी एक विपुल वक्ता और उत्कृष्ट सांसद थीं. उन्हें पार्टी लाइनों में सराहा और सम्मानित किया गया. जब वह भाजपा की विचारधारा और हितों के मामलों की बात करती थी तो वह इस मामले में कोई समझौता नही करती थी और उसकी वृद्धि में उनका बहुत योगदान था.

23:46 August 06

कांग्रेस ने जताया शोक

ट्वीट सौ. (@INCIndia)

सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताते हुए इंडिन नेशनल कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'हमें श्रीमती सुषमा स्वराज के असामयिक निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हमारी संवेदना.'

23:20 August 06

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन

पीएम मोदी का ट्वीट.

नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार देर रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. वह काफी दिनों से बीमार चल रही थीं और उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था.

पीएम मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया.

वहीं, पूर्व विदेश मंत्री के निधन की खबर सुनते ही डॉ. हर्षवर्धन, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, प्रह्लाद जोशी और मनोज तिवारी एम्स पहुंचे.

सुषमा स्वराज का जन्म 14 फरवरी 1952 को हरियाणा के अंबाला में हुआ था. एसडी कॉलेज अम्बाला छावनी से बीए करने के बाद उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से लॉ की पढ़ाई की थी.

बता दें, बीमारी की वजह से ही उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव से खुद को अलग रखा था. इससे पहले साल 2014 में उन्हें विदेश मंत्रालय का प्रभार मिला था. बीजेपी के शासन के दौरान सुषमा दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रहीं. उन्हें दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ था.
 

Last Updated : Aug 7, 2019, 4:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details