दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गांधी जयंती : प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, राहुल बोले- दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा - birth anniversary

अहिंसा के पुजारी को नमन
अहिंसा के पुजारी को नमन

By

Published : Oct 2, 2020, 7:42 AM IST

Updated : Oct 2, 2020, 11:34 AM IST

11:29 October 02

सोनिया गांधी ने बापू को किया याद

सोनिया गांधी ने बापू को किया याद

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीडियो जारी कर महात्मा गांधी की श्रद्धांजलि पर उन्हें याद किया. 

10:46 October 02

शेख हसीना ने बापू को किया याद 

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के अवसर पर मानवता के लिए बापू के अहम योगदान को याद किया. 

10:05 October 02

फिलीस्तीन के पीएम ने दी शुभकामनाएं 

फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री डॉ मुहम्मद शतायेह ने गांधी जयंती के अवसर पर भारतवासियों को शुभकामनाएं दी. 

08:33 October 02

राहुल ने किया ट्वीट

राहुल का ट्वीट

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बापू को याद कर ट्वीट किया, 'मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा... मैं किसी के अन्याय के समक्ष झुकूं नहीं, मैं असत्य को सत्य से जीतूं और असत्य का विरोध करते हुए मैं सभी कष्टों को सह सकूं.’ गाँधी जयंती की शुभकामनाएं.'

08:29 October 02

स्मृति ईरानी ने बापू को याद किया

ईरानी ने बापू को याद किया

स्मृति ईरानी ने महात्मा गांधी की याद में ट्वीट किया, संपूर्ण भारत में स्वाधीनता के लिए चेतना जागृत करने वाले महापुरुष, सत्य और अहिंसा के पर्याय, युगदृष्टा पूज्य बापू की जयंती पर शत् शत् नमन. 

08:01 October 02

आईटीबीपी बैंड ने बजाई बापू की पसंदीदा धुन

बापू की पसंदीदा धुन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के अवसर पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) बैंड ने आज सुबह नई दिल्ली के गांधी स्मृति पर 'रघुपति राघव राजा राम' की धुन बजाई, यह भजन गांधी जी के प्रिय भजनों में शामिल रहा है. 

08:00 October 02

राजनाथ सिंह ने किया ट्वीट

राजनाथ सिंह का ट्वीट

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बापू को याद करते हुए ट्वीट किया, महात्मा गांधी का जीवन एवं दर्शन समस्त भारतवासियों के लिए प्रेरणा है. भारत की स्वतंत्रता के लिए आंदोलन करने के साथ-साथ उन्होंने हमें सत्य, अहिंसा, स्वराज और स्वच्छता के विषय में भी नई दृष्टि और दर्शन के बारे में भी जाग्रत किया है. पूज्य बापू की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं. 

08:00 October 02

ओम बिरला ने ट्वीट किया

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट कर कहा कि इस दुखद घड़ी में आप द्वारा प्रेषित आत्मिक संवेदनाओं से मुझे और मेरे परिवार को संबल मिला, आपका स्नेह सदैव बना रहे. सादर आभार. 

07:59 October 02

गडकरी ने किया ट्वीट

नितिन गडकरी ने ट्वीट किया

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट किया, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को जयंती पर कोटि-कोटि नमन. 

07:37 October 02

शिक्षा मंत्री ने किया याद

रमेश पोखरियाल निशंक का ट्वीट

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि सत्य, अहिंसा और त्याग की प्रतिमूर्ति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. 

07:37 October 02

प्रकाश जावड़ेकर ने महात्मा को किया याद

प्रकाश जावड़ेकर का ट्वीट

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को कोटि-कोटि वंदन. गांधी जी का जीवन अहिंसा, सद्भावना, प्रेम, शांति के प्रति समर्पित रहा. आज उनके इन आदर्शों को जीवन में उतारने का समय है। उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे.. 

07:36 October 02

गृह मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि गांधी जी के असाधारण व्यक्तित्व व साधनापूर्ण जीवन ने विश्व को शांति, अहिंसा और सद्भाव का मार्ग दिखाया। स्वदेशी के उपयोग को बढ़ाने के उनके स्वप्न को पूर्ण करने के लिए आज पूरा देश मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ स्वदेशी को अपना रहा है. गांधी जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन.. 

07:33 October 02

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम गांधी जयंती पर प्यारे बापू को नमन करते हैं. 

उनके जीवन और महान विचार से बहुत कुछ सीखना है. 

बापू के आदर्श हमें समृद्ध और करुण भारत बनाने में मार्गदर्शन करते रहेंगे. 

07:30 October 02

राष्ट्रपति ने किया बापू को याद

राष्ट्रपति का ट्वीट

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बापू को याद करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने कहा, 'आइए, गांधी जयंती के पुनीत अवसर पर हम सब पुन: यह संकल्‍प लें कि हम सत्‍य और अहिंसा के मार्ग का अनुसरण करते हुए, राष्‍ट्र के कल्‍याण और प्रगति के लिए सदैव समर्पित रहेंगे और एक स्‍वच्‍छ, समृद्ध, सशक्‍त व समावेशी भारत का निर्माण करके गांधी जी के सपनों को साकार करेंगे.'

राष्ट्रपति ने आगे कहा, गांधी जयंती के दिन, कृतज्ञ राष्‍ट्र की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूं. सत्‍य, अहिंसा और प्रेम का उनका संदेश समाज में समरसता और सौहार्द का संचार करके समस्त विश्‍व के कल्‍याण का मार्ग प्रशस्‍त करता है. वे संपूर्ण मानवता के प्रेरणा-स्रोत बने हुए हैं. 

07:22 October 02

महात्मा गांधी जयंती लाइव

पीएम ने बापू को दी श्रद्धांजलि

आज यानी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत सभी दिग्गज बापू को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. 

Last Updated : Oct 2, 2020, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details