दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बारामूला में शहीद जवानों का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना, दी गई श्रद्धांजलि

बारामूला में शहीद हुए जवानों का पार्थिव शरीर मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचा. जहां शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा और तेजस्वी यादव समेत अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि दी.

एयरपोर्ट पर दी गई श्रद्धांजलि
एयरपोर्ट पर दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Aug 18, 2020, 9:57 PM IST

पटना :जम्मू-कश्मीर के बारामूला में शहीद हुए बिहार के जवान का पार्थिव शरीर मंगलवार को पटना एयरपोर्ट लाया गया. जहां बिहार सरकार के विज्ञान और प्राद्यौगिकी मंत्री जय कुमार सिंह, शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

परिजन को देंगे सहायता
बिहार सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि वो हमारे क्षेत्र के थे. उन्होंने जिस तरह से लड़ते-लड़ते अपनी शहादत दी है, मुझे इस पर गर्व है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से उनके परिजन को जितनी सहायता देनी होगी, हम लोग देंगे.

पार्थिव शरीर पहुंचा पटना

वीर जवानों को सलाम
जय कुमार सिंह ने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम उनके परिजन के साथ हैं. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसे वीर जवानों को हम सलाम करते हैं. हम भारत सरकार से शुरू से ही यह मांग करते रहे हैं कि बॉर्डर पर जितने भी मिलिटेंट्स हैं, सभी को शहीद का दर्जा दिया जाए. लेकिन अभी तक भारत सरकार ने ऐसा नहीं किया है.

पढ़ें - इस्लामिक स्टेट के साथ संलिप्तता मामले में डॉ अब्दुल रहमान गिरफ्तार

रोजगार की करें व्यवस्था
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बात को दोहराते हैं और मांग करते हैं कि सेना के जितने भी मिलिटेंट्स हैं, सभी को शहीद का दर्जा दिया जाए. उन्होंने कहा कि सरकार को उनके परिजन के रोजगार की भी व्यवस्था करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details