दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश : मण्डला में महिलाओं ने साड़ी पहन कर खेली क्रिकेट - क्रिकेट

मध्य प्रदेश के मण्डला में एक महिला क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगिता के दौरान गांव के महिलाओं ने साड़ी पहन कर क्रिकेट खेली. निर्भया कांड के बाद शुरू की गई इस प्रतियोगिता का आयोजन 2012 से लगातार किया जा रहा है.

ETV BHARAT
साड़ी पहन कर क्रिकेट खेलती महिलाएं

By

Published : Dec 14, 2019, 10:30 PM IST

भोपाल : मण्डला के महात्मा गांधी मैदान में ग्रामीण महिलाओं की क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन हुआ. इस दौरान महिलाएं साड़ी पहन कर क्रिकेट खेलती नजर आईं.

सर्वांगीण महिला विकास समिति मण्डला के बैनर तले आयोजित प्रतियोगिता में ग्रामीण महिलाओं की टीम के बीच अच्छा मुकाबाला देखने को मिला.

मण्डला में आयोजित महिला क्रिकेट प्रतियोगिता.

इस दौरान घरेलू महिलाओं ने बल्ले और गेंद से जौहर दिखाया. जिसे देखकर लोग दंग रह गए.

सन् 2012 से मण्डला में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट की काफी धूम होती है. खिलाड़ियों के ड्रेसअप से इतर ये ग्रामीण महिलाएं परम्परागत साड़ी पहन कर ही क्रिकेट खेलती हैं.

आयोजन समिति की प्रमुख शशि पटेल ने बताया कि महिलाओं के लिए वह बीते कई सालों से काम करती आ रही हैं.

पढ़ें- राहुल पर शिवसेना का निशाना, बोली- ना करें सावरकर का अपमान

इस प्रतियोगिता का आयोजन महिलाओं में सम्बल बढ़ाने के साथ ही उनमें आत्मविश्वास भरने के लिए किया जाता है.

वहीं क्रिकेट खेलने आई महिलाओं ने बताया कि घर के काम के अतिरिक्त इस खेल में भी वे पूरा समय देती हैं .उन्होंने कहा, 'महिलाओं के क्रिकेट खेलने से हमें ऐसा लगता है कि जो काम पुरुष कर सकते हैं, वह काम हम भी कर सकते हैं.'

इन ग्रामीण महिलाओं को परिवार का समर्थन भी पूरी तरह से मिलता है , ऐसी ही एक खिलाड़ी के पिता ने बताया कि उनकी लड़की को क्रिकेट खेलने के लिए घर का हर सदस्य प्रोत्साहित करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details