बीरभूम: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक आदिवासी महिला का कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. शहर में घटित एक और दुष्कर्म की घटना ने लोगों को फिर से शर्मसार कर दिया. महिला का अस्पताल में इलाज जारी है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सामूहिक दुष्कर्म की यह घटना 18 अगस्त की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने महिला को बचाया और इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल अस्पताल में महिला का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि पांच आरोपियों ने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.