दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : श्रम मंत्री और उनके बेटे के खिलाफ जमीन हड़पने का आरोप, केस दर्ज - तेलंगाना

तेलंगाना के श्रम मंत्री और उनके बेटे के खिलाफ महिला ने इस साल फरवरी में पुलिस के समक्ष याचिका दायर की थी. हालांकि, पूछताछ के बाद यह एक झूठी शिकायत निकली और इसलिए कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था. इसके बाद महिला के वकील ने उच्च न्यायालय में एक रिट दायर की.

तेलंगाना के श्रम मंत्री और उनके बेटे के खिलाफ महिला ने की शिकायत
तेलंगाना के श्रम मंत्री और उनके बेटे के खिलाफ महिला ने की शिकायत

By

Published : Dec 9, 2020, 4:22 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 4:39 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के श्रम मंत्री मल्ला रेड्डी और उनके बेटे भद्र रेड्डी सहित पांच अन्य के खिलाफ एक महिला द्वारा उसकी जमीन हड़पने का आरोप लगाने के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हैदराबाद दुंदीगल पुलिस ने मंत्री और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 447 (आपराधिक अत्याचार) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत अदालत के आदेश के अनुसार एफआईआर दर्ज की.

इस मामले को लेकर महिला ने इस साल फरवरी में पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि, पूछताछ के बाद यह शिकायत झूठी निकली और इसलिए कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था. इसके बाद महिला के वकील ने उच्च न्यायालय में एक रिट दायर की.

यह भी पढ़ें-तेलंगाना : केसीआर ने सेंट्रल विस्टा योजना को लेकर प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि उसकी मां, मंत्री के दो अस्पतालों के बीच की जमीन की पट्टेदार है. उसने कथित तौर पर उन्हें जमीन बेचने के लिए धमकी दी. इसके बाद मंत्री के गुर्गों ने उसकी जमीन के 20 हिस्सों पर कब्जा कर लिया और एक दीवार बना डाली. महिला ने मंत्री पर एक फर्जी समझौता बनाने का भी आरोप लगाया कि जमीन उसके एक गुर्गे को बेच दी गई और महिला को जमीन में आने से इनकार कर दिया.

Last Updated : Dec 9, 2020, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details