दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP के इस जिला अस्पताल में पसरी है बदहाली, टॉर्च की रोशनी में हो रहा है इलाज - treatment in UP under flashlight

उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के अस्पताल में पावर सप्लाई ठप्प होने के कारण डॉक्टर मोबाइल की टॉर्च जलाकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं.

अंधेरे में इलाज करते डॉक्टर

By

Published : Jun 28, 2019, 5:06 PM IST

बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया जिला अस्पताल में पावर सप्लाई के लिए आई केबिल में खराबी हो जाने से अस्पताल में दो दिनों से बत्ती गुल है. इससे अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

अस्पताल में बिजली न होने के कारण डॉक्टर टार्च की रोशनी में डॉक्टर इलाज कर रहे है. वैकल्पिक व्यवस्ता के तौर पर जरनेटर भी पूरी तरह से काम नही कर पा रहे है. उमस भरी गर्मी में अस्पताल में भर्ती मरीजों का बुरा हाल हो रहा है.

बेड के ऊपर पंखा लगा तो है लेकिन बिजली सप्लाई न होने से ये बंद है मरीजों के तीमारदारों हाथ से पंखा कर हवा कर रहे है.तीमारदारो का कहना है कि बिजली नही होने से काफी परेशानी हो रही है और अस्पताल प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

तामीरदार

एक मरीज के तामीरदार दीपक राय का कहना है कि जिला अस्पताल में बिजली नही होने से दिनभर तो किसी तरह सभी का गुजारा हो गया लेकिन सूर्य अस्त होने के साथ ही ये संकट और गहराता गया इमरजेंसी में इलाज को आये मरीजो को डॉ मोबाइल के टार्च जलाकर उपचार कर है.

पढ़ें- बेटे की लाश गोद में लेकर भटकता रहा लाचार बाप, अस्पताल ने नहीं दिया वाहन

वहीं, एक और तामीरदार अभिषेक ने बताया कि जिला अस्पताल के इमरजेन्सी में पिताजी को इलाज कराने आये है लेकिन यहां न तो लाइट है और न ही पंखे चल रहे है डॉ मोबाइल के फ़्लैश से मरीज को इंजेक्शन लगा रहे है.

पी के मिश्रा मुख्य चिकित्सा अधिकारी

इस मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पी के मिश्रा ने कहा कि जिला अस्पताल में बिजली की कोई खास समस्या नहीं है केबल में फॉल्ट आया है जिसे ठीक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अस्पताल के लिए एक अलग से फीस सप्लाई दिया जाता है ताकि बैकअप मिलता रहे लेकिन गर्मी के दिनों में अक्सर बिजली की दिक्कत आती रहती है ऐसी कोई जरूरी बात नहीं है यह तो आम बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details