बलिया : यहां के सरकारी अस्पताल में इमरजेंसी लाइट में डॉक्टरों द्वारा मरीज को टांके लगाने का मामला सामने आया है. सीएमएस बीपी सिंह ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा कल सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कटौती की घोषणा की थी. हम जनरेटर का उपयोग कर रहे थे, लेकिन चेंजर को स्विच करने में समय लगता है. इसी दौरान एक मरीज को टांके लगाए जा रहे थे.
बलिया सरकारी अस्पताल में इमरजेंसी लाइट में डॉक्टरों ने लगाए मरीज को टांके - अस्पताल के सीएमएस ने अपनी सफाई दी है
बलिया के सरकारी अस्पताल में इमरजेंसी लाइट में डॉक्टरों द्वारा मरीज को टांके लगाने का मामला सामने आया है. इस मसले पर अस्पताल के सीएमएस ने अपनी सफाई दी है.
![बलिया सरकारी अस्पताल में इमरजेंसी लाइट में डॉक्टरों ने लगाए मरीज को टांके balia](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10285481-170-10285481-1610964787861.jpg)
balia