जौनपुर :अनुच्छेद-370 और 35ए के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की ओर से दिए गए बयान को लेकर जिले के सीजेएम कोर्ट में केस दायर किया गया है. वहीं, न्यायालय ने इस पर सुनवाई के लिए पांच दिसंबर की तारीख तय की है.
राजद्रोह का केस दायर
जौनपुर जिले के दीवानी न्यायालय में कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी अरुण कुमार सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला पर राजद्रोह का केस दायर किया है. इस मामले में सीजेएम ने परिवाद पर सुनवाई के लिए पांच दिसंबर की तारीख तय की है. अरुण कुमार ने सीजेएम कोर्ट में अधिवक्ता रणजंय सिंह के माध्यम से केस दायर किया है. अरुण कुमार ने बताया कि 11 अक्टूबर 2020 को फारूक अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 व 35-ए के संबंध में बयान दिया है कि दोनों धाराओं की बहाली में चीन से मदद मिल सकती है.