हैदराबाद : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया है. हैदराबाद के मेडचल-मलकाजगिरि (Malkajgiri, Medchal)जिले के मौलली चेक पोस्ट पर जब पुलिस द्वारा एक युवक को रोका गया तो युवक की मां ने पुलिसवाले के साथ हाथापाई शुरू कर दी.
बता दें कि युवक अपने माता-पिता के साथ एक ही बाइक पर सवार था. पुलिस ने जब यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर उन्हें रोका तो युवक और उसके घरवालों ने पुलिसवाले पर हमला कर दिया.