तिरुवनंतपुरम : उच्चतम न्यायालय ने केरल उच्च न्यायालय का 31 जनवरी 2011 का वह आदेश सोमवार को रद्द कर दिया, जिसमें राज्य सरकार से ऐतिहासिक श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर की पूंजी और प्रबंधन का नियंत्रण लेने के लिए न्यास गठित करने को कहा गया था.
शीर्ष न्यायालय ने इस क्रम में दुनिया के सबसे अमीर मंदिरों में से एक पद्मनाभस्वामी मंदिर के प्रबंधन में त्रावणकोर राजपरिवार के अधिकार को बरकरार रखने का फैसला सुनाया. न्यायमूर्ति यू.यू. ललित की अगुआई वाली पीठ ने कहा कि अंतरिम कदम के तौर पर मंदिर के मामलों के प्रबंधन वाली प्रशासनिक समिति की अध्यक्षता तिरुवनंतपुरम के जिला न्यायाधीश करेंगे.
शीर्ष अदालत ने इस मामले में उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया. इनमें से एक याचिका त्रावणकोर शाही परिवार के कानूनी प्रतिनिधियों ने दायर की थी. श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर को देश के सबसे धनी मंदिरों में गिना जाता है.
कब हुआ था मंदिर का निर्माण?
इस भव्य मंदिर का पुनर्निर्माण 18वीं सदी में इसके मौजूदा स्वरूप में त्रावणकोर शाही परिवार ने कराया था, जिसने 1947 में भारतीय संघ में विलय से पहले दक्षिणी केरल और उससे लगे तमिलनाडु के कुछ भागों पर शासन किया था.
श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर केरल राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम में स्थित है.
मंदिर का रहस्य
श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में ए से लेकर एफ तक छह कमरे हैं. इनमें से जब ए वॉल्ट के कमरे खोले गए तो वहां एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का खजाना मिला.
अब सारा रहस्य बी वॉल्ट में छुपा हुआ है. ऐसा माना जाता है कि बी वॉल्ट में अकेले ही बाकी सब कमरों से भी ज्यादा खजाना छुपा हुआ है. लेकिन इस कमरे को अब तक नहीं खोला जा सका है. इसलिए इस खजाने का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है.
शाही परिवार करता है देखरेख
त्रावणकोर शाही परिवार लंबे अरसे से इस मंदिर की देखभाल कर रहा है. अब कमरे के खोले जाने को लेकर शाही परिवार का कहना है कि यह करना विश्वास और परंपरा के खिलाफ होगा.
जहां मंदिर होता है, जाहिर सी बात है, वहां से लोगों का धार्मिक जुड़ाव भी खास होता है. ऐसे में इस मंदिर को लेकर भी तमाम तरह की मान्यताएं हैं. लोगों का मानना है कि मंदिर का यह दरवाजा खोलना पाप होगा. दरवाजा खुलेगा तो बहुत बुरा होगा.
बात साल 2011 की करें, तो उस समय भी सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि फिलहाल वॉल्ट बी न खोला जाए. उस समय कोर्ट ने एक सेलेक्शन कमेटी बनाई थी.
कोर्ट की मदद के लिए वरिष्ठ वकील गोपाल सुब्रहमण्यम की नियुक्ति की गई थी.
सुब्रहमण्यम के सुझावों पर कोर्ट ने 2014 में नियंत्रण और महालेखा परीक्षक को मंदिर के खातों की स्पेशल ऑडिट करने के लिए रखा.
फिलहाल मंदिर का अधिकार एक बार फिर शाही परिवार के पास आ गया है.
आइए जानते हैं, मंदिर से जुड़े पूरे मामले की प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा...
2009 : पूर्व आईपीएस अधिकारी टीपी सुंदरराजन ने केरल उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर मंदिर का नियंत्रण राज परिवार से राज्य सरकार को हस्तांतरित करने का अनुरोध किया.
31 जनवरी 2011 : उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में राज्य सरकार को मंदिर का नियंत्रण अपने हाथ में लेने को कहा. कार्यकारी अधिकारी और त्रावणकोर के पूर्व राजा ने कल्लारस (मंदिर का तहखाना) खोलने का विरोध किया.
दो मई 2011 : त्रावणकोर के आखिरी शासक के भाई उतरादम तिरुनल मार्तंड वर्मा की याचिका उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के लिए आई, शीर्ष अदालत ने उच्च न्यायालय के फैसले पर अंतरिम रोक लगाई. साथ ही तहखाने में रखे आभूषणों और कीमती वस्तुओं की सूची उसके द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में बनाने का निर्देश दिया.