नई दिल्लीः मोटर यान संशोधन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के खिलाफ आज ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल शुरु हो गई है. इस कारण से दिल्ली में आटो और टैक्सी नहीं चल रही है. वहीं आम लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली में ट्रक वालों ने अपनी गाड़ी को आज पार्क में खड़ी करने का फैसला लिया है. इस हड़तात का प्रभाव समूचे दिल्ली में आज सुबह से ही दिखने लगा है.
हड़ताल के कारण दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर काफी लोगों को परेशानी का समाना करना पड़ रहा है. यात्रियों को रेलवे स्टेशन से कोई भी टैक्सी या आटो नहीं मिल रहा है. अगर कोई वाहन सवारी ले जा भी रहा है तो उसे भी रोक लिया गया है. जिसके चलते काफी हंगामा हुआ , लेकिन बाद भी वाहनों से यात्रियों को उतार दिया गया है.
बता दें कि हड़ताल के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी के कई स्कूल बंद हैं.
ली में हयूनाइटेड फ्रंट ऑफ ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशंस (यूएफटीए) ने हड़ताल का आह्वान किया है.
यूएफटीए में ट्रक, बस, ऑटो, टेम्पो, मेक्सी कैब और टैक्सियों का दिल्ली/एनसीआर में प्रतिनिधित्व करने वाले 41 यूनियन और संघ शामिल है.
कई माता-पिता को अपने बच्चों के स्कूलों से संदेश मिला है कि आज शिक्षण संस्थान बंद है.