दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल जारी, यात्रियों को हो रही परेशानी

दिल्ली एनसीआर में न्यू मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न प्रावधानों के खिलाफ निजी ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल शुरु हो गई है. इस कारण से दिल्ली में आटो और टैक्सी नहीं चल रही है. ट्रक वालों ने अपनी गाड़ी को आज पार्क में खड़ी करने का फैसला लिया है. जानें क्या है पूरा मामला...

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 19, 2019, 10:24 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 4:18 AM IST

नई दिल्लीः मोटर यान संशोधन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के खिलाफ आज ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल शुरु हो गई है. इस कारण से दिल्ली में आटो और टैक्सी नहीं चल रही है. वहीं आम लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली में ट्रक वालों ने अपनी गाड़ी को आज पार्क में खड़ी करने का फैसला लिया है. इस हड़तात का प्रभाव समूचे दिल्ली में आज सुबह से ही दिखने लगा है.

हड़ताल के कारण दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर काफी लोगों को परेशानी का समाना करना पड़ रहा है. यात्रियों को रेलवे स्टेशन से कोई भी टैक्सी या आटो नहीं मिल रहा है. अगर कोई वाहन सवारी ले जा भी रहा है तो उसे भी रोक लिया गया है. जिसके चलते काफी हंगामा हुआ , लेकिन बाद भी वाहनों से यात्रियों को उतार दिया गया है.

बता दें कि हड़ताल के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी के कई स्कूल बंद हैं.

ली में हयूनाइटेड फ्रंट ऑफ ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशंस (यूएफटीए) ने हड़ताल का आह्वान किया है.

यूएफटीए में ट्रक, बस, ऑटो, टेम्पो, मेक्सी कैब और टैक्सियों का दिल्ली/एनसीआर में प्रतिनिधित्व करने वाले 41 यूनियन और संघ शामिल है.

कई माता-पिता को अपने बच्चों के स्कूलों से संदेश मिला है कि आज शिक्षण संस्थान बंद है.

गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों की एक्शन कमेटी के महासचिव भरत अरोड़ा ने कहा कि ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल की वजह से अधिकतर स्कूलों ने छुट्टी का ऐलान किया है.

जीडी सलवान पब्लिक स्कूल से मिले एक संदेश में कहा गया है कि दिल्ली और एनसीआर में निजी ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल की वजह से स्कूल नर्सरी, केजी और 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए बंद है.

द्वारका के आईटीएल पब्लिक स्कूल, चिन्मय विद्यालय और मथुरा रोड स्थित डीपीएस ने भी इसी तरह के संदेश अभिभावकों को भेजे हैं.

आईटीएल पब्लिक स्कूल ने एक संदेश में कहा कि यूनाइटेड फ्रंट ऑफ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा बुलाए गए ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के कारण, स्कूल 19 सितंबर 2019 को बंद रहेगा. कक्षा छठी से 12वीं तक की निर्धारित परीक्षा 20 सितंबर को होगी.

ये भी पढ़ेंः नितिन गडकरी ने दिया परिवहन नियम में छूट, कहा राज्य चाहे तो जुर्माना घटा दे

डीपीएस मथुरा रोड ने कहा कि हड़ताल की वजह से 19 सितंबर को सभी छात्रों और शिक्षकों की छुट्टी है.

वहीं, मयूर विहार के एएसएन सीनियर सकेंडरी स्कूल ने माता-पिता से कहा है कि बृहस्पतिवार को हड़ताल को देखते हुए बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जरूरी इंतजाम करें.

Last Updated : Oct 1, 2019, 4:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details