नई दिल्ली :पांच महीने से ज्यादा समय बाद दिल्ली में मेट्रो फिर से शुरू होने जा रही है. सात सितंबर से येलो लाइन पर परिचालन शुरू किया जा रहा है. कोरोना के मद्देनजर एहतियात के तमाम इंतजाम किए जा चुके हैं. इन सभी का जायजा लेने दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत आज राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पहुंचे. परिवहन मंत्री ने इस दौरान मेट्रो स्टेशन के इंतजाम से लेकर मेट्रो के भीतर की व्यवस्था तक का निरीक्षण किया.
अभी खुलेंगे सिर्फ दो गेट
बता दें कि अभी राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के सिर्फ दो गेट ही खोले जा रहे हैं. सात नंबर गेट से एंट्री होगी और छह नंबर गेट से बाहर निकलने की व्यवस्था होगी. कैलाश गहलोत ने निरीक्षण के क्रम में इसकी भी पड़ताल की कि यहां सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए क्या कुछ किया जा रहा है. कैलाश गहलोत ने लिफ्ट का भी जायजा लिया. यहां पैडल लगाए गए हैं, ताकि हाथ न छूना पड़े.
'ताकि सेनिटाइजेशन के लिए मिले समय'
निरीक्षण के क्रम में ईटीवी भारत से बातचीत में परिवहन मंत्री ने कहा कि मेट्रो में यात्रा के दौरान मास्क से लेकर, थर्मल स्क्रीनिंग और सामाजिक दूरी तक का ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि पहले चरण में कल से केवल येलो लाइन पर यात्रा शुरू हो रही है. पहले चरण में सुबह-शाम चार-चार घंटे के लिए मेट्रो चलाई जाएगी. कैलाश गहलोत ने कहा कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि ट्रेन कोच को सैनिटाइज किया जा सके.