दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कल से चलेगी दिल्ली मेट्रो, परिवहन मंत्री ने दी पूरी जानकारी - Rajiv chowk metro station

दिल्ली मेट्रो कल से शुरू होने जा रही है. मेट्रो को लेकर क्या कुछ इंतजाम किए गए हैं, इसका जायजा लेने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पहुंचे. इस दौरान तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत ने परिवहन मंत्री से बातचीत की. जानें इस दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा...

transport-minister-kailash-gehlot-inspected-rajiv-chowk-metro-station
तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मंत्री कैलाश गहलोत

By

Published : Sep 6, 2020, 3:43 PM IST

नई दिल्ली :पांच महीने से ज्यादा समय बाद दिल्ली में मेट्रो फिर से शुरू होने जा रही है. सात सितंबर से येलो लाइन पर परिचालन शुरू किया जा रहा है. कोरोना के मद्देनजर एहतियात के तमाम इंतजाम किए जा चुके हैं. इन सभी का जायजा लेने दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत आज राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पहुंचे. परिवहन मंत्री ने इस दौरान मेट्रो स्टेशन के इंतजाम से लेकर मेट्रो के भीतर की व्यवस्था तक का निरीक्षण किया.

अभी खुलेंगे सिर्फ दो गेट
बता दें कि अभी राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के सिर्फ दो गेट ही खोले जा रहे हैं. सात नंबर गेट से एंट्री होगी और छह नंबर गेट से बाहर निकलने की व्यवस्था होगी. कैलाश गहलोत ने निरीक्षण के क्रम में इसकी भी पड़ताल की कि यहां सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए क्या कुछ किया जा रहा है. कैलाश गहलोत ने लिफ्ट का भी जायजा लिया. यहां पैडल लगाए गए हैं, ताकि हाथ न छूना पड़े.

मंत्री कैलाश गहलोत ने लिया मेट्रो का जायजा

'ताकि सेनिटाइजेशन के लिए मिले समय'
निरीक्षण के क्रम में ईटीवी भारत से बातचीत में परिवहन मंत्री ने कहा कि मेट्रो में यात्रा के दौरान मास्क से लेकर, थर्मल स्क्रीनिंग और सामाजिक दूरी तक का ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि पहले चरण में कल से केवल येलो लाइन पर यात्रा शुरू हो रही है. पहले चरण में सुबह-शाम चार-चार घंटे के लिए मेट्रो चलाई जाएगी. कैलाश गहलोत ने कहा कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि ट्रेन कोच को सैनिटाइज किया जा सके.

'हर दिन है चुनौतीपूर्ण'
उनका यह भी कहना था कि पहली बार इस तरह मेट्रो चलानी पड़ रही है. इसलिए इस दौरान के अनुभव आगामी दिनों के फैसले में महत्वपूर्ण होंगे. कैलाश गहलोत ने यह भी कहा कि जब तक कोरोना है, हमारे लिए हर दिन चुनौतीपूर्ण है. लेकिन धीरे-धीरे 12 सितबंर से हम पूरी तरह से मेट्रो को पटरी पर उतार देंगे. कोरोना काल में मेट्रो परिचालन पूरी तरह से आम लोगों के सहयोग पर निर्भर होगा.

यह भी पढ़ें-वकील बोले, 'गुनाह है प्यार, तो रिया गिरफ्तारी को तैयार'

मेट्रो ने जारी की गाइडलाइन
कैलाश गहलोत ने कहा कि अगर किसी तरह नियम का उल्लंघन होता है, तो कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि टोकन पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी, केवल कार्ड के जरिए ही लोग यात्रा कर सकेंगे. दिल्ली मेट्रो की तरफ से भी यात्रियों के लिए गाइडलाइंस जारी किए जा चुके हैं. इसमें बताया गया है कि यात्रा के दौरान कोरोना के मद्देनजर मेट्रो की यात्रा किस तरह से बदली हुई होगी और यात्रियों को किन बातों का ध्यान रखना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details