दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्यप्रदेश में अब कुत्तों के भी तबादले, सरकार ने जारी की लिस्ट - कुत्तों का ट्रांसफर

मध्य प्रदेश में अधिकारी-कर्मचारियों के तबादलों का दौर अभी थमा नहीं है. इस बीच पुलिस विभाग में डॉग हैंडलरों के तबादले कर दिए गए हैं. तबादला सूची में करीब 46 डॉग्स को भी इधर से उधर किया गया है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 13, 2019, 1:50 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में लगातार हो रहे अधिकारी-कर्मचारियों के तबादलों के बाद अब सरकार ने कुत्तों का भी ट्रांसफर कर दिया है, जिसकी लिस्ट जारी कर दी गई है. आदेश के मुताबिक करीब 46 कुत्तों का तबादला किया गया है. कुत्तों के साथ-साथ उनके डॉग हैंडलर्स का भी ट्रांसफर किया गया है.

पुलिस विभाग में डॉग हैंडलरों के तबादले किए गए हैं. हैडलर्स के साथ डॉग्स को भी इधर से उधर किया गया है. तबादला सूची में लंबे समय से मुख्यमंत्री निवास में सेवा दे रहे डॉग मास्को, जया और रीमा की विदाई करते हुए डफी, रेणु और सिकंदर की नवीन पदस्थापना दी गई है.

सरकार द्वारा जारी ट्रांसफर लिस्ट

पीटीएस डॉग 23 वीं वाहिनी विसबल के द्वारा डॉग हैंडलरों को उनके डॉग के साथ तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक ड्यूटी हेतु नवीन स्थान पर पदस्थ किया गया है. जिस की नई सूची देर शाम जारी कर दी गई है, जो इस प्रकार है.

  • नरेंद्र बिष्ट- डॉग का नाम- डोना - डॉग का ट्रेंड- ट्रैकर, वर्तमान पदस्थापना कटनी- नवीन पदस्थापना सिवनी
  • अजय यादव- डॉग का नाम- नीतू - डॉग का ट्रेंड - ट्रैकर, वर्तमान पदस्थापना सिवनी-नवीन पदस्थापना दमोह
  • दशरथ अटेरिया- डॉग का नाम- मोहन- डॉग का नाम- नार्को, वर्तमान पदस्थापना रतलाम -नवीन पदस्थापना मंदसौर
  • चंदन सिंह- डॉग का नाम तेज- डॉग का ट्रेड- स्नाइपर, वर्तमान पदस्थापना रतलाम- नवीन पदस्थापना मंदसौर
  • राधा कांत मिश्रा- डॉग का नाम- रॉकी- डॉग का ट्रेड- स्नाइपर, वर्तमान पदस्थापना सतना- नवीन पदस्थापना सिवनी
  • सुरेश पवार - डॉग का नाम- डफी - डॉग का ट्रेड - स्नाइपर - वर्तमान पदस्थापना छिंदवाड़ा, नवीन पदस्थापना मुख्यमंत्री निवास

ABOUT THE AUTHOR

...view details