दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ट्रेनों की बुकिंग शुरू, समय सारणी जारी - रेल यात्रा के लिए दिशानिर्देश

भारतीय रेल ने रविवार को कहा कि उसकी योजना 12 मई से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करने की है और शुरुआत में चुनिंदा मार्गों पर 15 ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों में सफर करने के लिए आज शाम चार बजे से टिकट बुकिंग शुरू होनी थी, लेकिन वेबसाइट ने काम करना बंद कर दिया था. हालांकि बाद में शाम 6 बजे से टिकट बुकिंग की सुविधा दोबारा शुरू हो गई है.

railways to resume service
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : May 11, 2020, 1:56 PM IST

Updated : May 11, 2020, 7:51 PM IST

नई दिल्ली :आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट पर सोमवार शाम छह बजे के बाद, 12 मई से चलने वाली विशेष ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू की और हावड़ा-नयी दिल्ली मार्ग की ट्रेन के एसी-1 और एसी-3 की सभी टिकटें 10 मिनट के भीतर बिक गईं.

टिकटो की बुकिंग पहले शाम चार बजे से शुरू होनी थी, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कत के कारण उसमें देरी हुई. शाम करीब पौने पांच बजे आईआरसीटीसी ने सूचित किया कि बुकिंग शाम छह बजे से शुरू होगी.

हावड़ा-नयी दिल्ली ट्रेन मंगलवार को हावड़ा से शाम पांच बजकर पांच मिनट पर रवाना होने वाली है.

वेबसाइट पर टिकट उपलब्धता जांचने पर पता चला कि भुवनेश्वर-नई दिल्ली विशेष ट्रेन के एसी-1 और एसी-3 की टिकटें भी शाम साढ़े छह बजे तक बिक चुकी थीं.

भारतीय रेल ने रविवार को कहा कि उसकी योजना 12 मई से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करने की है और शुरुआत में चुनिंदा मार्गों पर 15 ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलाई जाएंगी.

करीब 48 दिन के बाद आम यात्रियों के लिए ट्रेन सेवा 12 मई यानी कल से शुरू होगी.

इससे पहले रेल मंत्रालय ने कहा कि 'विशेष ट्रेनों से संबंधित डेटा IRCTC की वेबसाइट पर फीड किया जा रहा है. ट्रेन टिकट बुकिंग थोड़ी देर में उपलब्ध होगी. कृपया प्रतीक्षा कीजिए. असुविधा के लिए खेद है.'

भारतीय रेल ने कहा कि शुरुआत में सभी 15 राजधानी ट्रेनों के मार्गों पर वातानुकुलित सेवाएं शुरु होंगी. इन ट्रेनों से जुड़ी कुछ अहम जानकारी इस प्रकार है.

ट्रेन की समय सारिणी
  • इस ट्रेन का किराया सुपर-फास्ट ट्रेनों के समान होगा.
  • श्रमिक ट्रेनों से उलट इन ट्रेनों के डिब्बों में सभी 72 सीटों पर बुकिंग होगी.
  • किराए में किसी भी प्रकार की छूट की संभावना भी नहीं है.
  • इन ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग 11 मई शाम चार बजे से शुरू होगी.
  • बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/) के जरिए की जा सकेगी.
  • स्टेशनों पर टिकट बुकिंग खिड़की बंद रहेगी.
  • प्लेटफॉर्म टिकट सहित कोई काउंटर टिकट जारी नहीं होगा.
  • सिर्फ वैध आरक्षित टिकटधारकों को रेलवे स्टेशन में प्रवेश की अनुमति होगी.

कहां से कहां तक चलेगी ट्रेन
यह ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी और डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी को जाएंगी.

कहां से कहां तक चलेंगी ट्रेनें

यात्रा से जुड़ी जरूरी जानकारी

  • यात्रियों के लिए प्रस्थान बिंदु पर मास्क पहनना और स्वास्थ्य जांच अनिवार्य होगी
  • सिर्फ उन्हीं लोगों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी जिनमें वायरस से संक्रमण के कोई लक्षण नजर नहीं आएंगे.
  • यात्रा के दौरान ट्रेन बेहद कम स्टेशनों पर रुकेगी
  • सभी को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की सलाह दी गई है
  • ट्रेन के अंदर चादर, कंबल और पर्दे उपलब्ध नहीं होंगे

भारतीय रेल का कहना है कि इन 15 जोड़ी ट्रेनों के बाद वह अन्य मार्गों पर भी विशेष ट्रेनें चलाएगी. उसका कहना है कि 20,000 डिब्बे कोविड-19 देखभाल केंद्र के रूप में आरक्षित करने और प्रवासी श्रमिकों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रोजाना करीब 300 'श्रमिक स्पेशल' ट्रेनें चलाने के लिए डिब्बे आरक्षित रखने के बाद कोचों की उपलब्धता के आधार पर अन्य मार्गों पर यात्री सेवाएं बहाल की जाएंगी.

बता दें, कोरोना के मद्देनजर राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण 25 मार्च से ही सभी यात्री ट्रेन सेवाएं बंद हैं.

पढ़ें-रेलवे की 12 मई से 15 ट्रेनें चलाने की तैयारी, आज से शुरू होगी बुकिंग

Last Updated : May 11, 2020, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details