नई दिल्ली: कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए एक ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करने वाली है. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का मकसद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बीजेपी से मुकाबला करने का प्रशिक्षण देना है.
यह प्रोग्राम मंगलवार को सुबह दस बजे से कांग्रेस कार्यालय पर होगा.
इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान कांग्रेस अपने कार्यकताओं को सोशल मीडिया पर बीजेपी को मिल रही पब्लिसिटी से मुकाबला करना सिखाएगी. ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए सभी प्रदेशों के कांग्रेस कमेटी के महासचिव को बुलाया गया है.
कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने कार्यकर्ताओं को कई चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें सबसे पहले सभी प्रदेशों के कांग्रेस कमेटी के महासचिवों को राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट किया जाएगा. इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता कार्यकर्ताओं को बताएंगे कि जनता के बीच पार्टी का क्या स्टैंड रखा जाए. राष्ट्रीय स्तर के बाद ऐसे ही कार्यक्रम राज्य स्तर, जिला स्तर और ब्लाक स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे.